Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी : विदेशी फ़ंड प्राप्त करने वाले 4,000 "अवैध" मदरसों पर शिकंजा कसेगी योगी सरकार

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों व पुलिस ने इस संबंध में कार्ययोजना बना ली है।
madrasas

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा है कि वह विदेशी धन प्राप्त करने वाले "अवैध" मदरसों पर नकेल कसेगी। सरकारी रिपोर्टों के अनुसार, राज्य भर में लगभग 4,000 मदरसों को विदेशी धन प्राप्त होता है, लेकिन कई के पास इन स्रोतों का वैध रिकॉर्ड नहीं है।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह ने "अवैध मदरसों" के खिलाफ कार्रवाई करने का संकल्‍प लिया है, सिंह ने कहा, ''मदरसों में, अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों को संदिग्ध गतिविधियों में फंसाया जाता है।"

धर्मपाल सिंह ने यहां लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, "सरकार चाहती है कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे आधुनिक शिक्षा प्राप्त करें। हालांकि, यह पाया गया है कि कई मदरसों को विदेशों से फंड मिल रहा है। इसके कारण, अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों को संदिग्ध गतिविधियों में फंसाया जाता है। जांच के बाद ऐसे मदरसों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

उन्‍होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों और पुलिस द्वारा एक कार्य योजना तैयार की गई है।

"यूपी-नेपाल सीमा पर चल रहे मदरसा प्रबंधन आश्चर्यजनक रूप से वही जवाब दोहरा रहे हैं कि उन्हें मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद जैसे मेट्रो शहरों से फंड मिलता है।

हालांकि जांच में पता चला है कि इन मदरसों में पैसा सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों समेत अरब देशों से आ रहा था।

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज़क्लिक को बताया, "मदरसा संचालक इन दानों से संबंधित प्रासंगिक दस्तावेज भी उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं हैं।"

विशेष रूप से, पिछले साल भाजपा सरकार द्वारा किए गए दो महीने के सर्वेक्षण से पता चला है कि राज्य में 25,000 से अधिक मदरसों में से 8,449 राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं थे। देवबंद के एक मुस्लिम विद्वान ने कहा, "इन्हीं मदरसों ने देश को आज़ादी दिलाने में मदद की, और अब उन्हें शक की नज़र से देखा जा रहा है। जांच से कौन डरता है? सरकार के पास जांच का अधिकार है। लेकिन जांच केवल जांच के इरादे से ही की जानी चाहिए।"

मंत्री के अनुसार, अधिकांश मदरसे यूपी-नेपाल सीमावर्ती जिलों में "अवैध" पाए गए। सिद्धार्थनगर में करीब 500, बलरामपुर में 400 से ज्यादा, लखीमपुर खीरी में 200, महाराजगंज में 60, बहराइच और श्रावस्ती में 400 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले हैं.

इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार सुबह मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद भंवाड़ा गांव में छापेमारी की। सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के इमलिया गांव की एक मस्जिद में कई सालों से तैनात एक इमाम (पुजारी) से पूछताछ के लिए एनआईए की टीम गांव पहुंची है। हालांकि वह अपने घर में नहीं मिले।

इस घोषणा की कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों द्वारा आलोचना की गई। मदरसा शिक्षकों और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता सहित राजनीतिक दलों ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन और सरकार संविधान के अनुसार नहीं बल्कि सांप्रदायिक तत्वों के इशारे पर चल रही है।

सिद्धार्थनगर में एक सेवानिवृत्त मदरसा शिक्षक अब्दुर रहीम आमिनी ने न्यूज़क्लिक को बताया, "मदरसे पूरी तरह से दान पर निर्भर हैं। अधिकांश मदरसों की वित्तीय संरचना रमजान पर आधारित है। जकात (धन का 2.5% वार्षिक धार्मिक कर) और रमजान में दी जाने वाली सदाकत (दान) देश भर में मदरसों की हजारों के वार्षिक बजट की रीढ़ रही है। इस तरह मदरसे चलते हैं। मदरसा शिक्षकों को धन की कमी के कारण 6-7 महीनों के लिए वेतन नहीं मिलता है।"

कुछ मदरसों में विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम 2010 के खाते हैं जिन्हें विदेशों से धन मिल रहा है।

आमिनी ने आरोप लगाया, "इसके अलावा, कुछ मदरसे हैं जिन्हें सरकार ने मान्यता दी है, लेकिन वे बुनियादी मापदंडों को भी पूरा नहीं करते हैं। सरकार ने कई अवसर दिए हैं, लेकिन उनके कान पर जूं न रेंगी।"

हालांकि इनमें से अधिकांश मदरसों का दावा है कि वे 'भीख' पर चलते हैं, कुछ ने बाहरी स्रोतों से धन प्राप्त करने की बात स्वीकार की है।

मुफ्ती सलीम जो मेरठ में एक मदरसा चलाते हैं जिसमें करीब 12,00 छात्र पढ़ते हैं, वे कहते हैं, "जब हमारे समुदाय का कोई व्यक्ति विदेश जाता है, तो वे विदेशों में बसे अमीर भारतीयों से ज़कात लाते हैं। इससे हमें अपनी संस्था चलाने में मदद मिलती है, लेकिन पूरे सेटअप को चलाने के लिए अपर्याप्त है। अन्य स्रोत हमारे लोगों से ज़कात हैं।'’

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश का प्रशासन और सरकार संविधान के अनुसार नहीं बल्कि सांप्रदायिक तत्वों के इशारे पर चल रही है।

CPIM नेता ने पूछा, "अल्पसंख्यक समुदाय को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए लक्षित किया जा रहा है। सरकार आरएसएस द्वारा वित्त पोषित स्कूलों के वित्त पोषण का पता क्यों नहीं लगाती?"

यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राज्य में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वेक्षण के आदेश के तुरंत बाद, केंद्र ने राज्य सरकार को प्रावधान का हवाला देते हुए कक्षा एक से आठ में नामांकित मदरसों के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना बंद करने का निर्देश दिया था।

मंत्री धर्मपाल सिंह का कहना है, "यह (शिकंजा) अपरिहार्य था। गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की पहचान करना पहला कदम था। वे इन संस्थानों को बंद करने में संकोच नहीं करेंगे जो सरकार पर निर्भर नहीं हैं और हजारों छात्रों को दिशाहीन बना देते हैं। यह सब राजनीति से प्रेरित है। हमारी शुरूआत उम्‍मीद के मुताबिक है।"

मूल अंग्रेज़ी लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

UP: Yogi Govt To Clamp Down on 4,000 "Illegal" Madrasas Receiving Foreign Funds

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest