यूपी पुलिस की पिटाई की शिकार ‘आशा’ पूनम पांडे की कहानी
चेहरे पर सूजन, हाथ टूटा हुआ, शरीर पर बेतहाशा पिटाई के निशान, और आंखों में आंसू.... ये हैं उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित नई बस्ती रेती की रहने वाली पूनम पांडे जो कि एक आशा बहू हैं। जी हां वही आशा बहू जिन्हें हमारे देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ने कोविड काल में करोना योद्धा कहा था और यह माना कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी अगर कोई है तो यही आशा बहुएं हैं। अब जरा ये भी बता दें कि पूनम की ऐसी हालत की किसने की। पूनम का यह बुरा हाल किया है उत्तर प्रदेश की पुलिस ने, और आख़िर पूनम ने ऐसा क्या अपराध कर दिया था कि पुलिस ने न केवल उसे इतनी बेहरमी से पीटा बल्कि उस पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया।
पूनम का कसूर केवल और केवल इतना ही था कि उन्होंने पुलिस के सामने निडर होकर जायज़ सवाल पूछने की हिम्मत दिखाई। पूरा घटना क्रम कुछ यूं हैं कि ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति के बैनर तले शाहजहांपुर जिले की आशा बहुएं अपनी वाजिब मांगों के साथ शहर के खिरनीबाग़ स्थित जीआईसी मैदान में कई दिनों से धरने पर बैठी हुई थीं । बीते 9 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शाहजहांपुर में ही कार्यक्रम था धरने पर बैठी आशा बहुओं के मताबिक उनका केवल इतना ही फैसला था कि वे चार या पांच लोगों का प्रतिनिधित्व मण्डल जाकर मुख्यमंत्री को अपना मांगपत्र सौंपेंगी और बाकी आशा बहनें कार्यक्रम स्थल से दूर ही खड़ी रहेंगी। उनका यह भी निर्णय था कि कोई नारेबाजी नहीं होगी जो होगा शांतिपूर्वक होगा।
समिति की जिलाध्यक्ष कमलजीत कौर के मुताबिक मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपे जाने की जानकारी जिला प्रशासन को पूर्व में ही दे दी गई थी, सब कुछ तय फैसलों के हिसाब से ठीक चल रहा था और आशा बहनें पूरी तरह आश्वस्त थीं कि उनका मांगपत्र मुख्यमंत्री जी तक पहुंच जाएगा। लेकिन हुआ ठीक इसके विपरीत पुलिस बल द्वारा न केवल आशा बहुओं को रोका गया बल्कि उनके साथ अति हिंसक व्यवहार भी किया। जिसका सबसे ज्यादा शिकार हुईं पूनम पांडे। पूनम को वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जिस बेरहमी से गिराकर बूटों से मारा गया वह वीडियो आज सबके सामने हैं। सब आशा बहुओं को बस में ढूंस कर हिरासत में ले लिया गया और पूनम सहित लगभग तीस आशाओं पर धारा 186 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
धरने में डटी आशा बहुएं
समिति की जिला मीडिया प्रभारी के मुताबिक रविंद्रा जी के मुताबिक आख़िर पूनम का कसूर क्या था, केवल इतना ही कि उन्होंने पुलिस से यह पूछने की हिम्मत दिखाई कि उन्हें क्यूं रोका जा है और यदि रोका जा रहा है तो क्या उसका कोई लिखित प्रमाण हैं। रविन्द्र जी कहती हैं हमारा प्रदर्शन उग्र नहीं था, न ही हम कोई नारेबाज़ी कर रहे थे हम शांत थे। मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपकर सब आशा बहनें शांतिपूर्वक मार्च कर वापस चली जातीं, हमारी नीयत मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने की नहीं थी। बस इसलिए पूनम ने पुलिस से सवाल किया जिसका खामियाजा उसे बेहद गंभीर चोटों के रूप में झेलना पड़ा और अभी भी उसकी तबीयत ठीक नहीं।
अत्याचार की कहानी खुद पूनम की ज़ुबानी
पुलिस दमन की शिकार इन आशा बहुओं से मिलने जब यह रिपोर्टर शाहजहांपुर पहुंची तो देखा कि इस घटना के बाद आशा बहुएं और पूरी ताकत के साथ पूनम को न्याय देने की मांग और अपनी अन्य मांगों के साथ चौबीसों घंटे धरने में डटी हैं। बेहद अस्वस्थ और चोटिल होने के कारण फिलहाल पूनम को अभी धरने से दूर रखा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेरे लखनऊ पहुंचने से पहले वे पूनम का वीडियो बनाकर मुझे भेज देंगे जिसमें पूनम अपने साथ हुई ज्यादती को बताएगी।
इस घटना के बाद भी धरने में डटी शाहजहांपुर की आशा बहुओं और पूनम से मिलने जब यह रिपोर्टर धरना स्थल पहुंची तो पता चला कि गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण पूनम अभी धरने में शामिल नहीं हो पा रही हैं लेकिन अपने पर हुई पुलिसिया क्रूरता का घटनाक्रम बताते हुए पूनम ने हम तक अपने वीडियो भेजे जिन्हें सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। पूनम के मुताबिक जब उन्हें रोका गया तो उसने पुलिस से पूछा कि आखिर उन्हें क्यूं रोका जा रहा है, योगी जी हम सब के मुख्यमंत्री हैं और उनसे मिलने का हक सबको है तो पुलिस ने इसके जवाब में कहा कि अन्य कोई भी मिल सकता है लेकिन तुम लोग नहीं मिल सकते। जब उसने यह सवाल किया कि तो क्या मुख्यमंत्री जी का ऐसा कोई लिखित आदेश है तो इसके जवाब में पुलिस ने कहा कि तुम्हें लिखित आदेश देखना है और महिला पुलिस ने उसे पीटना शुरू कर दिया, मोबाइल छीन लिया जिसमें वीडियो बन रहा था सब डिलीट कर दिया। कान की बालियां भी छीन लीं, गर्दन में दुपट्टा कसकर मारने की कोशिश की गई। पूनम ने बताया कि जब उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले जाया जा रहा था तो गाड़ी के अंदर न केवल महिला बल्कि पुरुष पुलिस ने भी पीटा वहां मौजूद एसआई ने उसका हाथ मरोड़ दिया जिसके कारण उसका हाथ टूट गया, महिला पुलिस कर्मी ने उसकी छाती में बैठकर उसे पीटा। अन्य महिला पुलिस कर्मियों द्वारा भी बूटों से उसके प्राईवेट पार्ट्स में बहुत मारा गया। गाड़ी में जो दूसरी आशा बहनें उसे बचाने आईं उन्हें भी पुलिस वालों ने धक्का देकर गिरा दिया। आंखों में इतना मारा कि खून जम गया। गर्दन तक कसी गई, पूरे रास्ते पुलिस मारती रही और जब वह बेहोश होने लगी तब जाकर मारना बंद किया गया। पूनम के मुताबिक थाने ले जाकर उसे धमकी दी गई कि यदि पुलिस के ख़िलाफ़ यदि कोई कार्रवाई की गई तो अंजाम बुरा होगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली: आशा कार्यकर्ताओं का ‘पोस्टकार्ड अभियान’, प्रधानमंत्री को भेजेंगी मांगें
कोविड काल में अपनी जान की बाजी लगाने वाली इन्हीं आशा बहनों के कंधों पर स्वास्थ्य क्षेत्र की तामाम जिम्मेदारियां टिकी हुई हैं फिर भी इनका आर्थिक, शारीरिक और मानसिक दमन जारी है, पूनम को बेतहाशा पीटा गया उनकी तबीयत आज भी ठीक नहीं है, उल्टे पूनम और अन्य आशा बहुओं या बहनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बावजूद इसके आज भी वे अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं। उनके इस आंदोलन में ट्रेड यूनियन AICCTU से संबद्ध उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत स्कीम वर्कर्स फैडरेशन और महिला संगठन aipwa ने राष्ट्रीय कॉल के तहत 17 नवम्बर को देशभर में न्याय और दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन की तैयारी की है।
(लेखिका स्वतंत्र पत्रकार है)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।