Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पश्चिम बंगाल: कोरोना की लहर और हिंसा की ख़बरों के बीच छठे चरण का मतदान जारी

विधानसभा चुनाव में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्वी वर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है।
पश्चिम बंगाल: कोरोना की लहर और हिंसा की ख़बरों के बीच छठे चरण का मतदान जारी
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बीच विधानसभा चुनाव में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दोपहर बारह बजे ख़बर लिखे जाने तक 37 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान की सूचना है।

हालांकि इस चरण का चुनाव भी बाक़ी चरणों की तरह हिंसा युक्त ही रहा है। मतदान से पूर्व ही बमबाजी की ख़बरें आईं। 

कई मतदान केंद्रों पर मतदान आरंभ होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।

इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्वी वर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है।

इस चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 53.21 लाख पुरुष और 50.65 लाख महिला मतदाता हैं जबकि 256 उभयलिंगी मतदाता हैं।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए छठे चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 1,071 कंपनियों को तैनात किया गया है।

केतूग्राम में देसी बम फटने से दो लोग घायल, तीन व्यक्ति गिरफ़्तार

पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले के केतूग्राम विधानसभा क्षेत्र में एक घर में देसी बम फटने से दो लोग घायल हो गए। इस सीट पर बृहस्पतिवार को चुनाव के छठे चरण में मतदान हो रहा है।

पुलिस के मुताबिक धमाका मंगलवार रात केतूग्राम ब्लॉक-1 में बेरू ग्राम पंचायत के अंतर्गत चिनिसपुर गांव में हुआ।

घटना के संबंध में उसी गांव के तीन निवासियों को गिरफ्तार किया गया है। कटवा की एक अदालत ने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ध्रुव दास ने कहा कि घटनास्थल से बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद हुई है।

अब तक के चुनाव हुआ भारी मतदान

पश्चिम बंगाल में आठ चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में लगातर हिंसा और ईवीएम की गड़बड़ियों के बीच भारी मतदान हो रहा है। 

राज्य में पहले चरण में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 फीसद, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत और चौथे चरण में 79.90 फीसद पांचवे चरण 82.49 प्रतिशत मतदान हुआ।   

छठे चरण का मतदान आज, 22 अप्रैल को जारी है। सातवें चरण का मतदान 26 अप्रैल और आठवें तथा अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। मतगणना दो मई को होगी।

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 10,000 की संख्या को पार कर गए। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest