Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बात बोलेगी: बांग्लादेश से जॉय बांग्ला, जय मतुआ समाज से मोदी बंगाल में कितने वोट खींचेंगे?

चुनाव की महिमा: जिस प्रधानमंत्री को अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर बैठे लाखों किसानों का दुख-दर्द समझ नहीं आता, वह सरहद पार करके पश्चिम बंगाल के मतुआ समाज को रिझाने के लिए ऐन मतदान वाले दिन वहां पहुंच जाते हैं और समाज के प्रतिनिधियों से मिलते हैं।

पश्चिम बंगाल के मतदाता आज जब 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाल रहे थे, उस समय उनके सामने कौन सी सबसे बड़ी तस्वीर आ रही थी। निश्चित तौर पर जॉय बांग्ला जॉय बांग्ला कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी। सरहद पार से वह पश्चिम बंगाल के चुनाव की कमान संभाले हुए नज़र आ रहे थे। जिस प्रधानमंत्री को अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर बैठे लाखों किसानों का दुख-दर्द नहीं समझ आता, वह कुछ किलोमीटर चलकर न तो उनके पास पहुंच पाते हैं और न ही उन्हें अपने पास बुला पाते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल के चुनाव की महिमा कितनी अपरंपार है कि वह सरहद पार करके पश्चिम बंगाल के मतुआ समाज को रिझाने के लिए ऐन मतदान वाले दिन वहां पहुंच जाते हैं और समाज के प्रतिनिधियों से मिलते हैं और उनके गुरु हरिचंद ठाकुर का गुणगान करते हैं।

कहने की जरूरत नहीं इसका सजीव प्रसारण दिन भर चलता रहता है। तमाम मीडिया घराने खुलकर पूरी बेशर्मी के साथ इसे पश्चिम बंगाल फतह से भी जोड़ते हैं। प. बंगाल की आबादी में 24 फीसदी दलित समाज के लोग हैं, जिसमें से करीब 16 फीसदी मतुआ समाज के लोग है। बताया जाता है कि प. बंगाल की 294—विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर मतुआ समाज का वोट निर्णायक होता है। प्रधानमंत्री कहीं भी जाते हैं, विदेश दौरे पर होते हैं, उसका कवरेज मीडिया को करना ही होता है, मीडिया करता ही है। इसका भरपूर फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उठाते हैं। इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनावों के समय भी वह मतदान के दिन नेपाल पहुंचे थे। शिव अराधना करते हुए, उन्होंने कर्नाटक के शिव भक्तों को प्रभावित किया था। 

इसे भी पढ़े : बात बोलेगी : प. बंगाल विजय के इरादे से मोदी की बांग्लादेश यात्रा!

बांग्लादेश में जाकर उन्होंने ओराकांडी में (मतुआ बहुल इलाके) लड़कियों के स्कूल, प्राइमरी स्कूल खोलने आदि तमाम घोषणाएं की। इसका असर पश्चिम बंगाल के मतुआ समाज पर नहीं पड़ेगा, ऐसा कहना-सोचना राजनीतिक नासमझी तो होगी ही, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्षमता और दूरदृष्टि की अनदेखी भी होगी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की दलित बस्तियों में जब हमने इस बारे में बात की तो वे भी बहुत आशान्वित नजर आये कि हो सकता है कि उनके दिन भी ऐसे ही फिरें। मौजूदा हालात से बेहद परेशान और ममता सरकार की अनदेखी से नाराज बारी विधानसभा क्षेत्र के सोनू वाल्मीकि ने कहा, देखिए अभी से प्रधानमंत्री दलित समाज के लिए इतनी दूर जाकर इतना कर रहे हैं तो फिर पश्चिम बंगाल में उनकी सरकार आ जाएगी तो वे कितना परिवर्तन करेंगे। जब उनसे पूछा कि ये तो मतुआ समाज के लिए हैं, तो उन्होंने कहा, हैं तो वे भी दलित समाज का ही हिस्सा ना।

image

कोलकाता के हावड़ा में दलित बस्ती- बेलगछिया भगाड़। कूड़े के ढेर के बीच बेहद अमानवीय स्थिति में जीवन।

इसी तरह से घरों में झाड़ू पोछा करने वाली माली हारी का कहना है, आज मैंने सारा काम छोड़कर मोदी जी का भाषण सुना। कितना दर्द से उन्होंने दलित समाज के लिए बात की। वह सबका ध्यान रखते हैं, यहां भी हमारे लिए कुछ करेंगे, इसका मुझे पूरा भरोसा है।

लेकिन वहीं इसी समाज के राम मोंडल ने कहा, ये सब चुनावी जुमला है, ठीक 15 लाख रुपये की तरह। लेकिन अब सब घर में टीवी है, लोग सुबह से शाम तक जयगान सुनता है, तो दिमाग को फिरेगा ही न। बाकी कसर मोबाइल पूरी कर देता है।

मामला साफ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश यात्रा से जो हासिल करना था, वह उन्होंने बखूबी कर लिया। अब इसका असर जमीन पर कितनी सीटों पर पड़ेगा , यह तो परिणाम के दिन ही सामने आएगा।

(भाषा सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

इन्हें भी पढ़े :

 बंगाल चुनाव: भाजपा का बंगाली और प्रवासी के बीच ध्रुवीकरण का ख़तरनाक खेल

 बंगाल चुनावः तृणमूल नेताओं को भगवा पहनाकर चुनावी बिसात बैठा रही भाजपा!

 बंगाल चुनाव: महिला विरोधीअभद्र भाषा पर टिका भाजपा का प्रचार

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest