Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

"अनेकता में एकता" वाले देश भारत में अल्पसंख्यकों की हैसियत क्या है?

मुनव्वर फ़ारूक़ी, चर्च की घटना या नमाज़ में ख़लल डालने की ख़बरें सिर्फ़ 3 घटनाएँ नहीं हैं, बल्कि यह उन सैकड़ों हज़ारों घटनाओं की झलक भर हैं जो देश के हर कोने में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ घटित हो रही हैं।
Munawar Faruqui

एक मुसलमान स्टैंडअप कोमेडियन के काम पर हमला, सैकड़ों मुसलमानों की नमाज़ में ख़लल डालना और एक देश की राजधानी में एक चर्च पर हमला कर देना, यह हालत है इस अनेकता में एकता वाले देश के अल्पसंख्यकों की।

"आप आसान समझते हैं मुनव्वर होना..."

"एक चुटकुला जो मैंने सुनाया नहीं, उसके लिए मुझे जेल में डालने से लेकर मेरे शोज़ कैन्सल करने तक जिसमें कुछ भी ग़लत नहीं था... यह अन्याय है।"

यह लिखा है स्टैंडअप कमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी ने, तब जबकि उनके पिछले दो महीनों में 12 शोज़ कैन्सल हो गए हैं हिन्दुत्ववादी संगठनों से मिली धमकियों के दबाव में। मुनव्वर ने लिखा है कि "नफ़रत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया।"

मुनव्वर फ़ारूक़ी का 28 नवंबर को बंगलुरु में शो होने वाला था, मगर बंगलुरु पुलिस ने आयोजकों को लिखा है कि यह शो कैन्सल कर दिया जाए। यह तब हुआ जब एक हिन्दुत्ववादी संगठन ने पुलिस को एक ज्ञापन दिया था जिसमें शो कैन्सल करने की बात कही गई थी। 

मुनव्वर का शो "डोंगरी टु नोवेयर" अशोकनगर के गुड शेफर्ड औडिटोरियम में होने वाला था। अशोकनगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने कर्टेन कॉल एवेंट्स के विशेष धुरिया को पत्र में लिखा, 

"हमें पता चला है कि मुनव्वर फ़ारूक़ी एक विवादित हस्ती हैं जिन्होंने दूसरे धर्मों के देवी देवताओं के बारे में विवादित टिप्पणियाँ की हैं। कई राज्यों में उनके कॉमेडी शो कैन्सल किए गए हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में उनके ख़िलाफ़ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।"

पुलिस ने इंदौर के जिस मुकदमे का ज़िक्र किया है, आपको बता दें कि 1 जनवरी 2021 को इंदौर के एक हॉल में मुनव्वर को अपना शो शुरू करने से पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया था। मुनव्वर को 1 महीने 7 दिन तक जेल में रखने के बाद रिहा किया गया। कोर्ट ने कहा था कि मुनव्वर के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं हैं। सबूत नहीं थे, क्योंकि उन्होंने कोई चुटकुला सुनाया ही नहीं था, जिससे हिन्दू देवी देवताओं की भावना आहत हो।

इंदौर में मुनव्वर को बीजेपी सांसद के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया था। बंगलुरु में हिन्दुत्ववादी संगठन हिन्दू जनजागृति समिति ने मुनव्वर के ख़िलाफ़ शिकायत की थी।

इंदौर से लेकर बंगलुरु तक मुंबई, गोवा जैसी जगहों समेत मुनव्वर फ़ारूक़ी के 2 महीनों में कुल 12 शोज़ कैन्सल हो चुके हैं।

मुनव्वर ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके शोज़ कैन्सल होने की वजह से उन्हें किस दर्जे की शारीरिक और मानसिक तकलीफ़ होती है।

मुनव्वर हमेशा कहते रहे हैं कि शो का कैन्सल कर दिया जाना हिंदुस्तान के दर्शकों पर हमला है, उन्हें उस चीज़ को देखने से रोका जा रहा है जो वह देखना चाहते हैं।

मुनव्वर फ़ारूक़ी ने 28 नवंबर के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि "यह मेरा अंत है, नफ़रत जीत गई आर्टिस्ट हार गया।" उन्होंने बताया है कि इस शो के कुल 600 से ज़्यादा टिकट बिक गए थे। इसका मतलब है कि 600 लोगों की अभव्यक्ति और इच्छा के ऊपर पुलिस ने एक धार्मिक संगठन की शिकायत को रखा।

देश में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हमले नए क़तई नहीं हैं, मगर यह हमले अपना रूप ज़रूर बदल रहे हैं।

मुनव्वर के काम पर हमले के अलावा देश के अलग-अलग हिन्दुत्ववादी संगठन और बीजेपी के सांसद-विधायक लगातार हिंदुओं की संस्कृति की आड़ में अल्पसंख्यकों पर हमले कर रहे हैं। 28 नवंबर रविवार को दिल्ली के द्वारका के एक चर्च पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

देश की राजधानी के द्वारका इलाके में एक नया चर्च बना, मटियाला में खुले इस चर्च पर रविवार की prayer के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि ये लोग बजरंग दल से जुड़े हैं, जिनका कहना था कि यहाँ जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है। पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ धारा 268, यानी सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करने के तहत मामला दर्ज किया है, और साथ ही चर्च के लोगों पर धारा 188 के तहत DDMA की कोवि़ड guidelines न मानने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आपको यह भी बता दें कि DDMA ने पहले ही अनुमति दी हुई थी, मगर पुलिस ने कहा है कि जिस जगह पर prayer हो रही थी वहाँ की अनुमति नहीं थी।

सिर्फ़ 2021 में ही भारत में ईसाइयों के ख़िलाफ़ हमले की 300 घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। कर्नाटक के बेलगावी में पुलिस ने ईसाई समुदाय के लोगों को चर्च में जाने से मना कर दिया है क्योंकि उन्हें डर है हिन्दुत्ववादी संगठन के लोग हमला कर सकते हैं। बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और अन्य हिन्दुत्ववादी संगठनों ने पिछले कुछ महीनों में ही ईसाइयों और चर्च पर लगातार हमले किए हैं। कहीं-कहीं तो वह चर्च के अंदर जा के हवन करने, भजन गाने की भी हरकतें करते हैं।

इसी बीच पिछले 3 महीनों से दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सैकड़ों मुसलमानों की नमाज़ में ख़लल डालने की ख़बरें हर शुक्रवार को आ रही हैं। बीते शुक्रवार को नमाज़ पढ़ते मुसलमानों के सामने हिंदुओं ने "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए एक और शर्मनाक हरकत की। इस बीच हमने गुरुद्वारों, हिन्दू नागरिकों की तरफ़ से एक सकारात्मक पहल भी देखी जब उन्होंने नमाज़ के लिए अपनी जगह देने की पेशकश की थी। मगर लॉ एंड ऑर्डर को ताक पर रखते हुए बीते 3 महीनों से जो हिन्दुत्ववादी संगठन हंगामा कर रहे हैं, उनपर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। मुसलमान की ग़लती से कोरोना फैल जाए तो वो "कोरोना जिहाद" हो जाता है, हिन्दुत्ववादी संगठन जानबूझ कर हंगामा कर रहे हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

मुनव्वर फ़ारूक़ी, चर्च की घटना या नमाज़ में ख़लल डालने की ख़बरें सिर्फ़ 3 घटनाएँ नहीं हैं, बल्कि यह उन सैकड़ों हज़ारों घटनाओं की झलक भर हैं जो देश के हर कोने में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ घटित हो रही हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest