दुनिया भर में कोरोना से अधिक मौत भुखमरी से हो सकती है: रिपोर्ट
दुनिया भर में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सफैम की नई रिपोर्ट आई है। इसमें चेतावनी दी गई है कि इस वर्ष 121 मिलियन यानि 12 करोड़ दस लाख लोगों को भुखमरी का शिकार हो सकते हैं। संभवत कोरोना से अधिक लोगों की मौत भूख से हो। इस रिपोर्ट ने कई ऐसे तथ्यों को सामने लाने का काम किया है जो पूरी मानव जाति को डराने वाली है। कोरोना के कारण भूख से इस वर्ष के अंत तक रोजाना 12,000 लोगों की मौत हो सकती है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की वजह से भूख से रोजाना होने वाली मौत के आंकड़ा अप्रैल 2020 में अपनी उच्चतम बिंदु तक पहुँच गया था, इस दौरान लगभग 10000 से अधिक लोगों की मौत रोजाना हुई हैं।
'द हंगर वायरस: कैसे कोरोना एक भूखी दुनिया में भूख को बढ़ा रहा है (The hunger virus: how COVID-19 is fuelling hunger in a hungry world )' शीर्षक वाली अपनी रिपोर्ट में ऑक्सफैम का कहना है कि यह संकट महामारी के सामाजिक और आर्थिक नीतियों का परिणाम है जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है। खाद्य उत्पादन में व्यवधान हुआ है और सहायता में गिरावट आई है।
ऑक्सफैम जीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डैनी श्रीस्कंदाराजह (Danny Sriskandarajah) ने कहा कि “कोरोना का प्रभाव वायरस की तुलना में कहीं अधिक व्यापक है, जिसने दुनिया के लाखों लोगों को भूख और गरीबी में धकेल दिया है। यह महत्वपूर्ण है कि सरकारें जो इस घातक बीमारी के प्रसार को रोक रही हैं, लेकिन उन्हें इसे भी रोकना चहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मौत भूख से न हों।"
रिपोर्ट बताती है कि बंद सीमाओं, कर्फ्यू और यात्रा प्रतिबंधों ने कई देशों में खाद्य आपूर्ति को बाधित किया है। अफगानिस्तान, सीरिया, दक्षिण सूडान आदि सहित दुनिया के 10 सबसे खराब भुखमरी के 'हॉटस्पॉट' हैं। यहां महामारी के परिणामस्वरूप खाद्य संकट गंभीर है।
सौजन्य: ऑक्सफैम की रिपोर्ट
रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि भारत, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील जैसे मध्य-आय वाले देश भी इसके शिकार होंगे, क्योंकि वहां भी भुखमरी के तेजी से बढ़ रही है। यहां लाखों लोगों को इस महामारी ने अंतिम छोर पर धकेल दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया है,“यहां तक कि दुनिया के सबसे अमीर देश भी इससे अछूते नहीं हैं। यूके सरकार के डेटा से पता चलता है कि लॉकडाउन के पहले कुछ हफ्तों के दौरान 7.7 मिलियन वयस्कों को अपना भोजन नहीं मिला या उन्होंने भोजन को कम कर दिया था और 3.7 मिलियन तक वयस्कों ने दान में मिले भोजन को खाया या एक खाद्य बैंक का इस्तेमाल किया।"
भारत में 2019 के दौरान 195 मिलियन लोग यानि जनसंख्या का 14.5% कुपोषित थे। इस कुपोषण की सबसे बड़ी वजह श्रमिकों को गरीबी और भुखमरी से नहीं बचाने में विफलता, भ्रष्ट और अक्षम खाद्य सहायता और सामाजिक सहायता और तेजी से अनिश्चित होता जलवायु जिसने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है।
जैसा कि केंद्र सरकार ने कोरोनोवायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए केवल चार घंटे के नोटिस के साथ देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की उससे लाखों लोग जो पहले से ही भुखमरी के कगार पर जीवन जी रहे थे जैसे ग्रामीण समुदाय, निम्न जातियां, अल्पसंख्यक समूह, महिलाएं और बच्चों को अचानक से अंतिम छोर पर धकेल दिया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है, “अनुमानित 40 मिलियन लोग, मुख्य रूप से निम्न-जाति के प्रवासी मज़दूर जो घरेलू कामगार, रेहड़ी पटरी वाले या निर्माण मज़दूर वो सभी जो दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं, रातों-रात बेरोजगार हो गए। इसके बाद मज़दूर अपने गाँव को वापस जाने लगे परन्तु सार्वजनिक परिवहन बंद हो जाने के कारण, हजारों लोग अपने गाँवों में पैदल ही चल पड़े।”
रिपोर्ट यह भी बताती है कि यद्यपि भारत सरकार ने व्यवसायों और परिवारों को समर्थन देने के लिए 22.5 बिलियन डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है, परन्तु इसमें भारी भ्र्ष्टाचार और खराब योजना ने इसके उद्देश्य को पूरा नहीं किया। इसका मतलब है कि भारत के लाखों जो सबसे असुरक्षित हैं वो मदद से वंचित रह गए। लगभग 95 मिलियन बच्चें इसका शिकार हुए हैं। जो अब आंगनवाड़ी केंद्रों के अचानक बंद होने के कारण जिन्हें अब दोपहर के भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।