Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

योगी जी ने नाइट कर्फ़्यू तो लगा दिया, लेकिन रैलियों में इकट्ठा हो रही भीड़ का क्या?

देश में कोरोना महामारी फिर से पैर पसार रही है, ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने राज्यों को नाइट कर्फ़्यू लगाने पर मजबूर कर दिया है, जिसके मद्देनज़र तमाम पाबंदिया भी लगा दी गई हैं, लेकिन सवाल यह है कि रैलियों में इकट्ठा होती भीड़ में क्या कोरोना नहीं पनप सकता?
night curfew
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

कोरोना के नए वैरियंट की रफ्तार ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है, योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला लिया है। जबकि 1 जनवरी तक नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है।

योगी सरकार की ओर से नाइट कर्फ़्यू लगाने की तारीख़ 25 दिसंबर की रात से तय की गई है। जिसके बाद से शादी-विवाह समेत सार्वजनिक कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इसमें भी कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

मौजूदा दौर की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 266 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहीं दूसरी ओर भारत में तेज़ी से बढ़ता ओमिक्रोन भी चिंता का विषय बना हुआ है, देश में ओमिक्रोन के मामले 350 का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जिसको लेकर केंद्र ने राज्यों को नाइट कर्फ़्यू पर विचार के लिए चिट्ठी भी लिखी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि ओमिक्रोन कोरोना के पुराने वैरियंट डेल्टा से 3 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है, इसलिए राज्य ज़रूरी उपाए अपनाने शुरू कर दें।

केंद्र ने राज्यों से क्या कहा?

  • ज़रूरत पड़ने पर नाइट कर्फ़्यू, आयोजनों और भीड़ जुटने पर पाबंदी लगाएं।
  • कंटेनमेंट और बफर ज़ोन बनाएं, हर सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाए।
  • हॉस्पिटल में बेड, एंबुलेंस, ऑक्सीजन इक्विपमेंट और दवाओं के लिए इमरजेंसी फंड इस्तेमाल करें।
  • डोर-टू-डोर टेस्टिंग कैंपेन चलाई जाए, हर पॉजीटिव मरीज़ की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जाए।
  • होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मॉनिटरिंग की जाए।

उत्तर प्रदेश से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में नाइट कर्फ़्यू लगाने की घोषणा की थी, जिसके लिए उन्होंने सोशल सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इसकी जानकारी साझा की थी। इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी राज्य में नाइट कर्फ़्यू लगाने का ऐलान कर दिया है।वहीं महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने नाइट कर्फ़्यू की घोषणा  कर दो है, महाराष्ट्र में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी।साथ ही महाराष्ट्र में आने के लिए फुली वैक्सीनेटेड होना या फिर 72 घंटे पहले की निगेटिव RT-PCR दिखानी पहले से ज़रूरी है।अन्य राज्यों की बात करें तो गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में पहले से ही कुछ पाबंदियों का ऐलान कर दिया गया है, जैसे दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर की सैलिब्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई है, गुजरात की बात करेंगे तो यहां अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वड़ोदरा, गांधीनगर, जामनगर, भावनगर और जूनागढ़ में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ़्यू लगाया गया है। कर्नाटक में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक न्यू ईयर पार्टी पर रोक लगा दी गई है।

कहने को तो केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना को लेकर गंभीर दिख रही हैं, लेकिन चुनावीं रैलियों में दिख रहा लोगों का हुजूम सभी नियमों पर सरकारी गंभीरता की धज्जियां उड़ा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी रैलियों में बिना मास्क लगाए दिख ही जाते हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार को कोसने वाला विपक्ष भी कानून को ताक पर रखने में पीछे नहीं है, अखिलेश यादव से लेकर, ओम प्रकाश राजभर तक अपनी रैलियों में बिना मास्क लगाए दिखाई पड़ जाते हैं। हद तो वहां हो जाती है जब नेता, रैलियों में इकट्ठा होने वाले समर्थकों को अपने काम और विपक्षियों की बुराइयां गिनाते हैं जबकि एक बार भी कोरोना से बचने के उपाय नहीं बताते। खैर, यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव हैं, लेकिन रैलियों में इकट्ठा हो रही भीड़ ये दर्शाती है कि सरकार के कोरोना को लेकर सारे नियम सिर्फ कागज़ी हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest