Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमरावती हिंसा: बंद के दौरान हिंदुत्व समूहों द्वारा हिंसा के सिलसिले में कई भाजपा नेता गिरफ्तार

13 नवंबर को राजकमल चौक पर हिंसा के दौरान अल्पसंख्यकों की दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया गया था
Amravati Violence

अमरावती में लगातार दो दिनों तक हुई हिंसा के सिलसिले में कम से कम 188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार, 12 नवंबर को, त्रिपुरा में मुसलमानों के कथित उत्पीड़न के विरोध में रजा अकादमी द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान पथराव की घटनाएं सामने आईं। अगले दिन, हिंदुत्व समूहों ने हिंसा के विरोध में बंद का आह्वान किया, लेकिन उनका विरोध शांतिपूर्ण नहीं था।
 
अल्पसंख्यकों के स्वामित्व वाली दुकानों को निशाना बनाया गया

राजकमल चौक पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई स्थानीय नेताओं के साथ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल जैसे हिंदुत्व समूहों के 6,000 से अधिक सदस्यों और समर्थकों की भीड़ पहुंची, तो उनकी संख्या काफी अधिक थी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के स्वामित्व वाली दुकानों और प्रतिष्ठानों को लक्षित करना शुरू कर दिया।

कई बीजेपी नेता गिरफ्तार

शनिवार से जहां कर्फ्यू लागू है, वहीं पुलिस हिंसा की दोनों घटनाओं के कई आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है, जिनमें भाजपा के कई नेता भी शामिल हैं। सोमवार, 15 नवंबर को, पुलिस ने पूर्व कृषि मंत्री डॉ अनिल बोंडे, राज्य के पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, अमरावती के प्रवक्ता तुषार भारतीय, मेयर चेतन गावंडे और पार्टी के अन्य सदस्यों जैसे निवेदिता चौधरी, मंगेश खोंड, सुरेखा लुंगरे और राधा कुरील को गिरफ्तार किया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें जमानत दे दी गई।
 
मंगलवार को अमरावती पुलिस ने तीन मौजूदा पार्षदों समेत भाजपा के पांच और नेताओं को गिरफ्तार किया। ये अमरावती शहर के भाजपा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जयंत देहंकर, भाजपा नेता बादल कुलकर्णी और तीन नगरसेवक - प्रणीत सोनी, लवीना हर्षे और संध्या टिकले हैं, जो पूर्व मेयर भी हैं। उन्हें भी अदालत में पेश किया गया और जमानत दे दी गई।
 
लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये सभी लोग प्रभावशाली स्थानीय नेता हैं और उनकी जानकारी के बिना हिंसा नहीं हो सकती थी।
 
एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'अब तक कुल 188 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार की हिंसा के लिए, दोनों समुदायों से 91 और शनिवार की हिंसा के लिए दोनों समुदायों से 97 को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की रात खोलापुरी गेट थाना और नागपुरीगेट थाने के क्षेत्र में कुछ हिंसा हुई। इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
कर्फ्यू में ढील

अमरावती में लगाया गया कर्फ्यू मंगलवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच दो घंटे के लिए हटा दिया गया ताकि लोग किराने का सामान और दवाएं खरीद सकें। बुधवार से यह विंडो अवधि चार घंटे के लिए बढ़ाए जाने की संभावना है। हालांकि, दोपहर 3:30 बजे से शाम 4 बजे के बीच केवल आधे घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। बुधवार को भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहने की संभावना है।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest