Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बल्ला कांड : भाजपा विधायक की पिटाई का शिकार अधिकारी आईसीयू में भर्ती

इस पूरे प्रकरण से बीजेपी बैकफुट पर है, लेकिन दूसरी ओर बचाव की भी रणनीति तैयार की जा रही है और आकाश समर्थकों ने इंदौर में “सैल्यूट आकाश जी” के कई पोस्टर लगाए हैं।

Akash
फोटो साभार: India Today

इंदौर (मध्य प्रदेश) जर्जर मकान ढहाने गये इंदौर नगर निगम के दल के साथ दो दिन पहले हुए विवाद के दौरान स्थानीय भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शहरी निकाय के जिस अफसर को बल्ले से पीटा थाउन्हें एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है।

पलासिया क्षेत्र स्थित इस निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि नगर निगम के भवन निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बायस (46) को बृहस्पतिवार देर शाम उच्च रक्तचाप की शिकायत पर आईसीयू में भर्ती किया गया।

डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है।

34 साल के आकाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं और नवंबर 2018 का विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने।

शहर के गंजी कम्पाउंड क्षेत्र में एक जर्जर भवन ढहाने की मुहिम के दौरान बुधवार को बड़े विवाद के बाद भाजपा विधायक ने नगर निगम के भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बल्ले से पीट दिया था।

aakash.jpg

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस संदर्भ में सवाल पूछने पर आरोपी विधायक आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब देने की बजाय एक न्यूज़ चैनल के एंकर को लगभग लताड़ते हुए कहा था कि तुम्हारी क्या हैसियत है?

इस पूरे प्रकरण की अन्य सभी दलों और आम लोगों ने भी आलोचना की है। मध्य प्रदेश में वर्तमान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भी इसकी कड़ी निंदा की है और कहा है कि कानून बिना किसी दबाव में अपना काम करेगा। हालांकि आकाश समर्थकों ने इंदौर मेंसैल्यूट आकाश जी के कई पोस्टर लगाए हैं।

बीजेपी नेता इस पूरे मामले पर बोलने से बच रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी इस प्रकरण में सवाल पूछे जाने पर जवाब देने से कन्नी काट ली। हालांकि कहा जा रहा है कि मामला बढ़ने पर अब केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है।

आकाश विजयवर्गीय इस मामले में गिरफ्तारी के बाद फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत स्थानीय जेल में बंद हैं। पिछले दो दिन में यहां की अलग-अलग अदालतें उनकी दो जमानत अर्जियां खारिज कर चुकी हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest