Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भाजपा का 'भ्रष्टाचार' पर नहीं बल्कि 'लोगों’ पर हमला था

इन सभी सबूतों से पता चलता है कि भाजपा सरकार का हमला भ्रष्टाचार पर नहीं था। जो कुछ भी हो कुल मिलाकर ये हमला अर्थव्यवस्था और कामकाजी लोगों पर ही हुआ है।
demonetization

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा को बहुत बड़ा कदम बताया गया था और कहा गया था कि इससे काले धन का पर्दाफाश होगा जिससे भारत से भ्रष्टाचार समाप्त होगा। ये दावा अब तक निर्णायक रूप से खोखला ही प्रमाणित हुआइसके बावजूद भाजपा भ्रष्टाचार से लड़ाई का बखान करते नहीं थक रही है।सरकार द्वारा उठाए गए कुछ उपायों की वास्तविकता-जांच करने से भाजपा प्रवक्ताओं के बड़े दावों की पोल खुल जाएगी।

मनी लांड्रिंग आसान हो गया?

उदाहरण के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रकाशित एक लेख में दावा किया कि नोटबंदी "भ्रष्टाचार पर एक बड़ा हमलाथा। सरकार के"साहसिककार्यों के उदाहरणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 में संशोधन किया गया है जो कानून को काले धन के खतरों से निपटने के लिए अधिक कठोर बना दिया है।

लेकिन उन्होंने इस तथ्य का उल्लेख करना सहजता से छोड़ दिया कि सरकार ने अपने पहले के उस आदेश को वापस लिया है जिसमें 50,000 से ज्यादा के रत्न तथा आभूषण के सभी सौदों को अनिवार्य रूप से वित्तीय खुफिया इकाई को जानकारी देने का जिक्र है।

23 अगस्त 2017 को जारी अधिसूचना के अनुसार एक वित्तीय वर्ष में करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होने वाले कीमती धातुओंकीमती पत्थरों और अन्य उच्च मूल्य वाली वस्तुओं के विक्रेताओं को "प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के तहत नामित व्यवसाय और व्यवसायों को करने वाले व्यक्तियों के रूप में अधिसूचित किया गया था।इसने ऐसे डीलरों को उक्त अधिनियम के तहत संस्थाओं को रिपोर्ट करने वाला बनाया जिसमें निश्चित सीमाओं से ऊपर लेनदेन के बारे में संबंधित प्राधिकारी को जानकारी देने की आवश्यकता थी।

लेकिन सरकार ने 23 अगस्त को जारी किए गए अधिसूचना को वापस लेते हुए अक्टूबर को एक अन्य अधिसूचना जारी की। रत्न तथा आभूषण क्षेत्र के विभिन्न संगठनों से प्राप्त विवरणों में उठाए गए बिंदुओं पर विचार करने के बाद एक अलग अधिसूचना जारी की जानी थी।

रिपोर्ट के अनुसार उक्त 50,000 रूपए की सीमा से रत्न तथा आभूषण व्यापारी की "भावनाओं को चोट पहुंचाथा और उक्त सीमा की वापसी ने जाहिर तौर पर आभूषण व्यापारी के जोश को बढ़ा दिया। आदेश रद्द किए हुए करीब एक महीना हो गया है लेकिन अब तक कोई नई सूचना जारी नहीं की गई। ये कुछ स्पष्ट सवाल खड़े करता है। गुजरात रत्न तथा आभूषण के व्यवसाय का प्रमुख केंद्र है। गुजरात चुनावों से पहले कुछ प्रमुख लोगों को खुश करने के लिए ऐसा किया गया?ये सवाल बिना जवाब के ही रह गए।

लोकपाल का अंतहीन इंतजार

भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए लोकपाल बिल के मामले में भाजपा द्वारा वादा पूरा ने करना एक अन्य उदाहरण हैं। लोकपाल (भ्रष्टाचार विरोधी लोकपालकी नियुक्ति का वादा कर भाजपा सत्ता में आई थी। मोदी को प्रधानमंत्री बने हुए तीन साल बीत गए लेकिन सरकार ने लोकपाल की स्थापना के लिए संसद द्वारा अधिनियमित कानून भी लागू नहीं किया।

सरकार ने लोकपाल की नियुक्ति करने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि अधिनियम में कहा गया है कि विपक्ष का नेता चयन समिति का सदस्य होगा। सरकार का तर्क है कि वर्तमान लोकसभा में कोई विपक्ष का नेता नहीं है क्योंकि विपक्ष का नेता होने के लिए किसी भी विपक्षी पार्टी के पास पर्याप्त संख्या (लोकसभा सीटों कम से कम 10%) नहीं है।

इस बीच सरकार कह रही है कि इस कठिनाई को दूर करने के लिए संशोधन पर विचार किया जा रहा हैलेकिन भाजपा को इस संशोधन को करने के लिए तीन साल पर्याप्त नहीं लग रहे हैं।

राजनीतिक दलों को कॉर्पोरेट वित्तपोषण का चुनावी बांड

केंद्रीय बजट 2017-18 में बीजेपी सरकार द्वारा पेश की गई चुनावी बांड योजना भी आगे बढ़ रही है-यह लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है।

यह योजना उन लोगों को अनुमति देती है जो चेक या डिजिटल भुगतान के विपरीत अधिकृत बैंकों से बांड खरीद कर राजनीतिक दलों को दान करना चाहते हैं। दान देने वाला इस बांड को किसी पंजीकृत राजनीतिक दल को उपहार के रूप में दे सकता हैऔर पार्टी अपने बैंक खाते के जरिए बांड्स को पैसे में बदल सकती है।

इस योजना के अनुसार दान देने वाले की पहचान प्रकट नहीं की जाएगी। राजनैतिक वित्तपोषण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के बजाय मोदी सरकार ने राजनीतिक दलों को वित्तपोषण के स्रोत को जनता को बताए बिना धनी व्यक्तियों तथा कंपनियों से धन प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए एक तंत्र बनाया है। कॉरपोरेट राजनीतिक दलों को फंड कर सकते हैं जो उन नीतियों को तैयार करने का वादा करता है जो उन्हें लाभान्वित करेंगे। जबकि पार्टियां दावा कर सकती हैं कि उनकी नीतियां उनके समृद्ध दान दाताओं के बजाय लोगों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाती हैं। ऐसे दावों की सच्चाई जानने के लिए आम लोगों के पास कोई साधन नहीं होगा।

चुनाव आयोग ने कहा था कि चुनावी बांड को पेश करने का सरकार का प्रयास एक "प्रतिकूलकदम है जो राजनीतिक वित्तपोषण में पारदर्शिता से समझौता करेगा।

"बहुत हुआ भ्रष्टाचारअब की बार मोदी सरकार", 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के नारों में से एक था लेकिन विनाशकारी नोटबंदी के प्रयोग के चलते 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और जिसने कृषि तथा अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को पंगु बना दिया। नोटबंदी के बाद करीब दस लाख से ज्यादा लोगों की नौकरी चली गई और आर्थिक मंदी जो पहले से ही चल रही उसे और बल दिया। भ्रष्टाचार से लड़ने का भाजपा का दावा पूरी तरह खोखला साबित हुआ।

इन सभी सबूतों से पता चलता है कि भाजपा सरकार का हमला भ्रष्टाचार पर नहीं था। जो कुछ भी हो कुल मिलाकर ये हमला अर्थव्यवस्था और कामकाजी लोगों पर ही हुआ है।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest