Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भीषण दंगों के चार साल बाद 'मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम-जाट के बीच शांति बहाल करने की कोशिश

दंगा पीड़ितों के पुनःस्थापन और पुनर्वास के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि समझौता के बारे में सोचने और बसने के लिए पीड़ितों को "न्याय के आभास" की ज़रूरत है।
muzafarnagar riots

मुजफ्फरनगर दंगा भारत में हुए सांप्रदायिक हिंसा के सबसे भीषण दंगों में से एक है। इस दंगा के क़रीब साढ़े चार साल बाद इलाके के जाट और मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ नेता दोनों समुदायों के बीच अमन बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस उद्देश्य के लिए जाट और मुस्लिम समुदायों के बीस प्रमुखप्रतिष्ठित और सामाजिक सम्मानजनक सदस्यों की एक समिति बनाई गई है। इस समिति को समाजवादी पार्टी के प्रभावी नेता मुलायम सिंह का समर्थन प्राप्त है। भारतीय किसान मज़दूर मंच के अध्यक्ष ग़ुलाम मोहम्मद जौलाभारतीय किसान संघ (बीकेयू)के नेता नरेश टिकैत सहित समिति के सदस्य सभी दंगाग्रस्त गांवों की यात्रा करने और मुस्लिम और जाट समुदाय के लोगों से मिलने और एक दूसरे के साथ समझौता करने के लिए उन्हें राज़ी करने की योजना बना रहे हैं।।

भारतीय किसान मज़दूर मंच के अध्यक्ष ग़ुलाम मोहम्मद जौला ने न्यूज़क्लिक से कहा कि "अतीत के ज़ख़्मों को भरने और समझौते के प्रयासों में हमने समझौता करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है।"

जौला ने कहा कि "हमने बीस लोगों की एक टीम का गठन किया है जिसमें मुज़फ्फरनगर और शामली के प्रमुख और सम्मानित नागरिक शामिल हैं। हम सबसे बुरी तरह प्रभावित गांवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और वे ग्रामीण जो एक-दूसरे के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया है उन्हें पुलिस की शिकायतों को वापस लेने के लिए समझाने की कोशिश की जा रही है।

जौला ख़ुद दंगों से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। वे प्रसिद्ध किसान नेता और बीकेयू के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत के बेहद क़रीब थे। टिकैत की आख़िरी दिनों तक जौला उनके क़रीब रहे। लेकिन दंगों के दौरान उन्होंने बीकेयू से अलग होकर आरोप लगाया कि जाट के किसान नेताओं ने भाजपा द्वारा प्रभावित हिंसक दंगाइयों का पक्ष ले लिया। इसने किसान सक्रियता के पतन को आगे बढ़ाया। पश्चिमी यूपी में किसानों के लिए काम जारी रखने के लिए जौला ने भारतीय किसान मजदूर मंच का गठन किया। लेकिन वे "ज़़ख्मों को भरने और जाट-मुस्लिम रिश्तों में पड़ी दरार को पाटने के लिए एक व्यवहार्य संभावना देखते हैं।"

ये सब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के वृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव के साथ 26 दिसंबर को दिल्ली में उनके आवास पर हुई मुलाकात के साथ शुरू हुआ।

जौला ने आगे कहा कि "जाट समुदाय के अपने दोस्तों और भाइयों सहित कई लोगों ने मुलायम सिंह से मुलाकात की और उनसे अपने विचार के बारे में कहा कि इस क्षेत्र में शांति बहाल करने के बारे में हमलोगों ने क्या सोचा है। उन्हें निश्चित रूप से ये विचार पसंद आया और इसके लिए अपना पूर्ण समर्थन किया।”

समाजवादी पार्टी के संस्थापक के साथ बैठक के बाद दंगों के दौरान सबसे बुरी तरह प्रभावित गांवों में से एक पूर्बलियान गांव में एक बैठक हुई जिसमें बहुजन समाज पार्टी (बसपाके नेता क़ादिर राणापूर्व सांसद हरेंद्र मलिकबीकेयू प्रमुख नरेश टिकैत और कुछ खाप नेता शामिल थें। इन्होंने गांव में आरोपियों और पीड़ितों दोनों से संपर्क करने और"समझौताके लिए उन्हें मनाने की रणनीति तैयार की।

नरेश टिकैत ने न्यूज़क्लिक को बताया कि इस इलाकें में शांति क़ायम करने के प्रयासों के पीछे एक सच्चा इराद़ा था और समुदायों को फिर से एकजुट होने के लिए आधार बनाया गया था। "मुस्लिम हों या जाट अब नफ़रतों से तंग आ गए हैं। उन्होंने कभी नफ़रत नहीं देखी और एक-दूसरे से दुश्मनी करना कभी जानते तक नहीं थे क्योंकि दोनों सदियों से शांति के साथ रहते आए। इसलिए लोग अतीत के सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण समय को याद कर रहे हैं। यही कारण है कि हम सभी ने सोचा कि हमें इन प्रयासों को आगे बढ़ाना चाहिए जिसका वे हक़दार हैं।"

ठोस नतीजों के लिए समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि "कुछ समय लगेगा लेकिन यह हो जाएगा"। उन्होंने आगे कहा कि "समिति के सदस्यों ने कुछ गांवों के कुछ पीड़ितों और आरोपियों से मुलाकात की। और वे इस विचार से सहमत हुए। दोनों पक्षों के समझौता फार्मूले पर हस्ताक्षर करने से पहले और अधिक विवरणों को तैयार किया जाना चाहिए।"

कुतबा गांव के दंगा पीड़ित मोहम्मद हसनजिसने दंगा के दौरान परिवार के एक सदस्य को खो दिया थाभी पिछले महीने मुलायम सिंह के आवास पर हुई बैठक का हिस्सा थे। उन्होंने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "शांति बैठकों में शामिल हुआ। विपिन बालियानजो समिति के सदस्य हैंने मुझे आमंत्रित किया था। मैं सहमत हूं कि अब शांति क़ायम होनी चाहिए। और मैं समझौता फॉर्मूला के लिए तैयार हूंअगर समिति ऐसा करना चाहती है।"

दंगा पीड़ितों के पुनःस्थापन और पुनर्वास के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि समझौता के बारे में सोचने और बसने के लिए पीड़ितों को "न्याय के आभासकी ज़रूरत है। कंधला में पीड़ितों के अधिकारों और पुनर्वास के लिए काम कर रहे एक स्थानीय कार्यकर्ता अकरम अख्तर चौधरी ने कहा "ज़ख्मों को भरने के लिए यह आवश्यक है कि पीड़ितों को न्याय मिले। न्याय मिलने के बाद ही माफ़ी की बात आती है। यदि पीड़ितों को लगता है कि उन्हें न्याय पाने का मौका नहीं मिला तो किस तरह समझौता किया जाएगा?"

कथित तौर पर छेड़छाड़ की घटना के कारण दंगों की शुरुआत हुई और बाद में दोनों समुदायों के लड़कों की हत्या हुई। इस व्यापक हिंसा में क़रीब 42 से अधिक लोग मारे गए और चालीस हज़ार से अधिक लोगों को उनके घरों का नुकसान हुआ और अपने पैतृक गांवों को छोड़कर सुरक्षित इलाकों में जाने के लिए मजबूर हुए।

दोनों समुदाय चौधरी चरण सिंह की राजनीतिक विरासत के हिस्से के रूप में एकजुट रहे लेकिन दंगा के बाद अलग हो गए और जाट भाजपा की तरफ चले गए वहीं मुस्लिम आरएलडीबसपा और समाजवादी पार्टी में बंट गए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest