Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार: लालू प्रसाद ने साफ़ किया अपना इरादा- “मिट जायेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं”

अपनी पार्टी के रजत जयंती स्थापना दिवस पर बीमार राजद सुप्रीमो ने देश के सामाजिक ताने-बाने को "छिन्न-भिन्न" करने के लिए भाजपा और मोदी, दोनों का नाम लिये बिना उन पर निशाने साधे।
लालू प्रसाद
फ़ोटो: साभार: ट्रिब्यून इंडिया

पटना: ज़मानत पर जेल से बाहर आने के बाद अपने पहले वर्चुअल भाषण में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख बीमार लालू प्रसाद ने सोमवार को हज़ारों पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एक मज़बूत राजनीतिक संदेश दिया, जिसमें कहा गया कि “मिट जायेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं”।

लोगों तक ज़मीनी स्तर पर पहुंचने की अहमियत को भांपते हुए प्रसाद अपनी पार्टी के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि वह और उनकी पार्टी सत्ता के लिए न तो कोई समझौता करेंगे और न ही अपने पुराने राजनीतिक सिद्धांत से डिगेंगे।

"हम लंबे समय से लड़ रहे हैं और लोगों, ख़ास तौर पर हाशिए पर धकेल दिये गये लोगों के लिए अपनी यह लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे।" उन्होंने यह बात यहां चल रही उन अटकलों के सिलसिले में कही, जिसमें कहा जा रहा था कि राजद अपनी तक़रीबन ढाई दशक पुरानी धर्मनिरपेक्ष राजनीति और सांप्रदायिक राजनीति के ख़िलाफ़ लड़ाई की वैचारिक सिद्धांत से हट सकती है।

रांची की जेल में बंद रहे लालू प्रसाद को तक़रीबन साढ़े तीन साल के अंतराल के बाद बिहार भर के अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और अनुयायियों के सामने एक वर्चुअल भाषण देने का मौक़ा मिला। वह अपने समर्थकों को इस बात की याद दिलाने का मौक़ा नहीं चूके कि उन्हें एक साज़िश के तहत जेल में डाला गया और जबरन सूबे से दूर रखा गया।

राजद सुप्रीमो पहले भी कहा करते थे कि वह उस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ समझौता करने के बजाय मरना पसंद करेंगे, जिसे उन्होंने "फ़ासीवादी और सांप्रदायिक" ताक़त कहते हैं (ऐसा उन्होंने अगस्त 2017 में ' पटना में बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली में कहा था), पहले की उसी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी ताक़तों के सामने झुकने का कोई सवाल ही नहीं होता।

उनकी पार्टी के लोगों और उनके समर्थकों ने अपने मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के प्रति राजद प्रमुख के इस स्पष्ट रुख़ की सराहना की है। यहां अपनी रजत जयंती मनाने के लिए एकत्र हुए पार्टी के सैकड़ों लोगों में शामिल कृष्ण चौधरी ने कहा, 'लालूजी एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने कभी बीजेपी से समझौता नहीं किया और फ़ासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई के लिए जाने जाते हैं। हम उनके पीछे चलेंगे।"

पार्टी के एक अन्य समर्थक मिंटो सिंह ने याद दिलाया कि पार्टी नेता तेजस्वी यादव (लालू प्रसाद के बेटे) ने बार-बार सही कहा था कि अगर लालू प्रसाद ने बीजेपी से हाथ मिलाया होता, तो उन्हें 'हरिश्चंद्र' क़रार दिया जाता और वह मुख्यमंत्री बन जाते। सिंह ने कहा, "लालूजी ने बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता को मज़बूती दी है।"

कई बीमारियों से ग्रस्त होने के चलते कमज़ोर दिखते राजद प्रमुख ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वस्तु और सेवा कर या जीएसटी और नोटबंदी के बाद कोविड-19 महामारी से आर्थिक संकट पैदा हुआ है, “इसके बावजूद कुछ लोग अयोध्या के बाद मथुरा के बारे में बात कर रहे हैं, यह हमारे सामाजिक ताने-बाने के लिए एक नया ख़तरा होगा।

अपने भाषण के आख़िर में लालू प्रसाद ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से वादा किया कि वह जल्द ही बिहार के हर एक ज़िले में जाकर उनसे मिलेंगे और उनसे सीधे संपर्क करेंगे। "मेरे प्रतिद्वंद्वी मेरे शासन को 'जंगल राज' के रूप में पेश करते रहे हैं, लेकिन सही मायने में वह एक ग़रीब राज था, क्योंकि ग़रीबों में भी सबसे ग़रीबों को अपनी आवाज़ उठाने का मौक़ा मिला और इसे सुना भी गया। वे मतदान केंद्रों पर पहुंचे और ज़मीन पर उन्होंने पुरानी सत्ता संरचना को चुनौती दी।”

राजद ने अपने स्थापना दिवस मनाने के लिए सभी ज़िला मुख्यालयों, प्रखंड स्तरों और पंचायतों में हाईटेक व्यवस्था की थी, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एक लंबे समय के बाद लालू प्रसाद की एक झलक मिल सके और वे उन्हें सुन सकें।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Bihar: Lalu Prasad Addresses RJD Workers After 3 Years, Vows Not to Bow Before Fascist Forces

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest