Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चुनाव 2019: धर्मांतरण के आरोपों के बीच जौनपुर में डर के माहौल में जी रहा ईसाई समाज

स्थानीय पादरियों के अनुसार पिछले साल सितंबर महीने में जौनपुर में ईसाई समुदाय को निशाना बनाते हुए 12 हमले हुए।
चुनाव 2019: धर्मांतरण के आरोपों के बीच जौनपुर में डर के माहौल में जी रहा ईसाई समाज
सांकेतिक तस्वीर। सौजन्य: tourmyindia

जौनपुर ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है। यह वाराणसी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। जौनपुर उन शहरों में से एक है जहां पिछले तीन सालों में धर्म परिवर्तन के आरोपों के चलते अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया है।

हिंदू जागरण मंच की शिकायत के आधार पर सितंबर 2018 में चंदवाक पुलिस स्टेशन में 271 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें से कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में अब भी कई लोग सलाखों के पीछे हैं और अदालत में अपना मुकदमा लड़ रहे हैं।

स्थानीय पादरियों के अनुसार सितंबर महीने में इस शहर में ईसाई समुदाय पर 12 हमले हुए थे। उधर हाल ही में यानी 11 अप्रैल को जमदाहा गांव में इसी तरह के एक हमले की खबर है।

एक पादरी विजय दुर्ग (बदला हुआ नाम) ने कहा, 'हम अपनी प्रार्थना के लिए इस गांव में ही इकट्ठा हुए थे। मऊ, वाराणसी और आपपास के विभिन्न इलाके से ईसाई धर्म को मानने वाले लोग इस प्रार्थना सभा में आए थे। लेकिन, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से जुड़े लोगों ने हम पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया।'

उन्होंने कहा कि तुरंत पुलिस को बुलाया गया और ईसाई धर्म के कई लोगों को हिरासत में लिया गया। जॉन ने कहा कि शाहगंज रेंज के उप-जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के कार्यालय ने जिला प्रशासन से अनुमति लिए बिना प्रार्थना के आयोजन को लेकर सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी।

पादरी ने आगे कहा, 'क्योंकि हम अल्पसंख्यक हैं। ऐसे में सत्ता की ताकत रखने वाले लोगों के लिए बहुत सॉफ्ट टार्गेट हैं। उनके लिए धर्म परिवर्तन के आरोप लगाना और हमारे धर्म के बारे में झूठ फैलाना बहुत आसान हो जाता है। हमारा धर्म हमें अन्य धर्मों का भी सम्मान करने के लिए कहता है, चाहे वह हिंदू धर्म हो, इस्लाम हो या जो भी धर्म हो। दक्षिणपंथी समूहों ने भी हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है जिसमें दावा किया गया है कि हम लोगों को ईसाई धर्म की ओर आकर्षित करने के लिए जादू करते हैं। लेकिन मुझे बताएं कि क्या किसी को इस सिद्धांत पर वर्तमान समय में विश्वास करना चाहिए।'

दुर्ग विभिन्न अदालतों में धर्मांतरण के कई मामलों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

बुलंडीह गांव के एक अन्य पादरी भूपेन राज (बदला हुआ नाम) को भी पुलिस ने इसी तरह के आरोपों में हिरासत में लिया था और बाद में रिहा कर दिया। उन्होंने न्यूज़़क्लिक को बताया, 'दक्षिणपंथी समूह सिर्फ इसलिए हमारे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं क्योंकि निम्न जातियों के लोग यीशु में विश्वास करने लगे हैं। इससे उनके लिए हमें निशाना बनाना आसान हो जाता है। वे धर्मांतरण का आरोप लगाते हैं लेकिन यह सच नहीं है। हम धर्मांतरण या अन्य चीजें नहीं करते हैं जो भारतीय कानून के अनुसार गैरकानूनी है।'

जब खोतसराय के सर्किल ऑफिसर अजय कुमार श्रीवास्तव से धर्मांतरण के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इन आरोपों की जांच चल रही है। यहां आने वाली कुछ महिलाओं ने हमें बताया था कि वे आईं थी क्योंकि उनकी इसमें आस्था है और इसलिए भी आईं क्योंकि वे उन विभिन्न प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाना चाहती थीं जिनसे वे पीड़ित थीं।'

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'यह बहुत ही जटिल और एक संवेदनशील मामला है। पिछले कुछ महीनों में मीडिया में असंवेदनशील रिपोर्टिंग के कारण इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। हम पुलिस हैं और हम अभी भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। फिर भी कुछ पत्रकार जो कुछ भी चाहते हैं उसे लिखते हैं।'

आरोपी पादरियों में से एक पादरी की बेटी जूही नरेश (बदला हुआ नाम) ने कहा, 'जियो और हमें जीने दो। हम जानते हैं कि हमारे अधिकार क्या हैं लेकिन कट्टर हिंदू समूहों के ये लोग हमें आजादी से जीने नहीं दे रहे हैं। हम यहां घुटन महसूस करते हैं क्योंकि हम इस डर में हैं कि कभी भी हमारी धार्मिक पहचान को लेकर हम पर हमला किया जा सकता है।'

नरेश अपने पिता और कई अन्य लोगों के मामले को लड़ रही हैं जिन्हें धर्मांतरण के आरोपों में अभियुक्त बनाया गया है। वे कहती हैं, 'मेरे पिता और कई अन्य लोगों को आधी रात के समय जगाया गया और उन्हें पुलिस ने फर्जी आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह हमारे साथ अन्याय है और हम न्याय के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे। यह एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है और हम जानते हैं कि हमारे अधिकार क्या हैं।'

इस बीच कई फोन कॉल और अनुरोधों के बावजूद दक्षिणपंथी समूहों के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया क्योंकि वे चुनाव प्रचार में व्यस्त थे।

आपको बता दें कि जौनपुर में 12 मई को मतदान होना है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest