Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

छठे चरण में 63 फीसदी मतदान, बिहार में मतदानकर्मी की मौत, बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

यूपी मतदान में सबसे पीछे रहा तो दिल्ली ने भी बहुत उत्साह नहीं दिखाया। बंगाल एक बार फिर हिंसा और वोटिंग में दोनों में अव्वल रहा। यहां हिंसा में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। उधर बिहार के शिवहर में होमगार्ड की गोली से एक मतदानकर्मी की मौत हो गई।
गुरुग्राम (गुड़गांव) में मतदान का दृश्य।
गुरुग्राम (गुड़गांव) में मतदान का दृश्य। फोटो : आईएएनएस

लोकसभा चुनाव 2019 का छठा चरण भी संपन्न हो गया। इसके बाद सातवां और अंतिम चरण बाक़ी है। आज रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों पर करीब 62 फीसदी मतदान हुआ। इनमें सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश और सबसे ज़्यादा हमेशा की तरह पश्चिम बंगाल में हुआ।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुल 54.29 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि पश्चिम बंगाल में 80.16 फीसदी लोगों ने वोट डाले। हालांकि बंगाल से हिंसा की भी ख़बरें मिली हैं। जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत भी हो गई। देश की राजधानी दिल्ली में भी कम ही वोटिंग रही। यहां कुल 58.38 फीसदी लोगों ने मतदान किया।

इसके अलावा बिहार 59.29, हरियाणा 64.60, मध्य प्रदेश 61.81 और झारखंड 64.50 फीसदी वोटिंग हुई।

इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हुआ। 2014 में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को इन 59 सीटों में से 45 सीटों पर जीत मिली थी।

97b6c0db8aa7539551defabe6a4df1af.jpg

दिल्ली 

आज छठे चरण में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर करीब 58.38 फीसद मतदान हुआ। इनमें नई दिल्ली लोकसभा सीट पर सबसे कम 55.03 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि चांदनी चौक में 61.90, उत्तर पूर्व 59.42, पूर्वी दिल्ली 57.44, उत्तर पश्चिम दिल्ली 56.69, पश्चिमी दिल्ली 56.77 और दक्षिण दिल्ली 54.84 में फीसदी मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश  

उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल की 14 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं। इनमें से आज़मगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और प्रयागराज पर देश की नजरें रहीं।
सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुनाव मैदान में थीं। यहां कुल 56.46 प्रतिशत मतदान हुआ। आज़मगढ़ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किस्मत आज़मा रहे हैं। यहां कुल 56.13 फीसदी वोट पड़े। इसके अलावा इलाहाबाद में 50.73 फीसदी और फूलपुर में 50.86 में फीसदी मतदान हुआ। फूलपुर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां 2104 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या विजयी हुए थे लेकिन 2018 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने गोरखपुर के साथ ये सीट सपा-बसपा गठबंधन के हाथों गंवा दी थी। और यहीं से यूपी में एक बार फिर सपा-बसपा के बीच गठबंधन का सफल प्रयोग शुरू हुआ।

बिहार

बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, महाराजगंज और वैशाली शामिल रहे। इस चरण में यहां 16 महिलाओं सहित 127 उम्मीदवार मैदान में थे। सिवान जहां दो बाहुबलियों अजय सिंह और शाहबुद्दीन की पत्नियों के बीच मुकाबला था वहीं इस मुकाबले को भाकपा माले के उम्मीदवार अमरनाथ यादव तिकोना बना रहे थे।  इस सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद ओम प्रकाश यादव को टिकट नहीं मिलाक्योंकि यह सीट जद-यू के खाते में चली गई जिसने स्थानीय विधायक कविता सिंह को टिकट दिया है जो अजय सिंह की पत्नी हैं।

राजद ने इस बार भी बाहुबली शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शाहाब को टिकट दिया। वह बीते दो चुनाव में हार का मुंह देख चुकी हैं। शाहबुद्दीन यहां से चार बार सांसद रह चुके हैं और इस समय जेल में बंद हैं। यहां कुल 56.33 फीसदी मतदान हुआ।

इस चरण में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, जैसे दिग्गजों के राजनीति भविष्य दांव पर है। 
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
होमगार्ड की गोली से एक मतदानकर्मी की मौत

इस बीच शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर एक सुरक्षाकर्मी की राइफल से गोली चलने से एक मतदानकर्मी की मौत हो गई।
शयामपुर भटहां थाना के प्रभारी सैफ अहमद खान ने बताया, "माधोपुर सुंदर स्थित मतदान केंद्र संख्या 275 पर एक होमगार्ड जवान सरयुग दास की राइफल से गलती से गोली चल गई, जो वहीं बैठे मतदानकर्मी शिवेंद्र किशोर को लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।"
घायल मतदानकर्मी को आनन-फानन में शिवहर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। खान ने बताया कि मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
झारखंड

इस दौर में चार सीटों गिरिडीहधनबादजमशेदपुर और सिंहभूम (एसटी) के लिए वोट डाले गए। 

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में इस चरण में आठ लोकसभा सीटों मुरैनाभिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिये वोट डाले गए। इनमें सबकी निगाहें  भोपाल पर थीं। जहां से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी से माले गांव बम विस्फोटों की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं। यहां कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ।

हरियाणा

इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोट डाले गए। इनमें अहम है हिसार, रोहतक और सोनीपत। हिसार में प्रमुख उम्मीदवार हैं दुष्यंत चौटाला (जननायक जनता पार्टी),भव्य बिश्नोई (कांग्रेस)बृजेंद्र सिंह (भाजपा)।

पश्चिम बंगाल में हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता की मौत

पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं के बीच छठे चरण के चुनाव में आठ लोकसभा सीटों पर 80.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इस बीच राज्य में कई हिंसक घटनाओं और मतदाताओं को डराने-धमकाने की खबरें आईं। राज्य के झारग्राम में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जबकि पश्चिम मिदनापुर में तृणमूल समर्थक गोली लगने से घायल हो गए। 

भाजपा कार्यकर्ता व झारग्राम निर्वाचन क्षेत्र के गोपीबल्लभपुर के रमेन सिंह (30) कथित रूप से लोहे की छड़ से सिर पर वार किए जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पूर्व आईपीएस अधिकारी व पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटल से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष को तृणमूल कांग्रेस की कुछ महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया। उन पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया। 
घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी पर संगठित हिंसा का आरोप लगाया और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। 
भारती घोष को तृणमूल समर्थकों द्वारा घेरने और पीछा करने के बाद केशपुर थाने के बगल में एक मंदिर के भीतर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया, जिसके बाद घोष को बचाया गया।
तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की अगुवाई में भीड़ पर घोष के एक सुरक्षाकर्मी ने कथित रूप से गोली चला दी, जिसके बाद भीड़ भड़क गई, घटना में तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गया।
इससे पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भरोसेमंद रहीं घोष को पुलिस ने बिना अनुमति के उनके वाहन में घूमने से रोक दिया था।
घोष ने कहा, "मैंने अनुमति मांगी थी और पहले मुझे इजाजत दे दी गई थी। लेकिन अब यह लोग मना कर रहे हैं। मेरी कार को जब्त कर लिया गया है। यह एक साजिश है ताकि मैं क्षेत्र का दौरा न कर सकूं।"
पूर्वी मिदनापुर जिले के कांथि में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां चलाई गई, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए, जिन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
इस तरह 543 सदस्यीय लोकसभा की 484 सीटों के लिए रविवार को मतदान संपन्न हो जाएगा। बाकी बची 59 सीटों के लिए अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी। 

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest