Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में फिर से 2 लाख से अधिक नए मामले, 5,045 लोगों की मौत

दुनिया भर में बीते दिन 2,04,073 नए मामले दर्ज किये गए। नए मामलों में 1 लाख से अधिक मामले अमेरिका और ब्राजील से ही सामने आये हैं।
corona Update

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा शुक्रवार, 3 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में बीते 24 घंटों में 2,04,073 नए मामले दर्ज किये गये हैं और 5,045 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,84,872 लोगों को ठीक किया गया।

पूरी दुनिया में अब तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 69 हज़ार से ज्यादा हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अभी तक 5.21 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से पीड़ित कुल 57.54 लाख लोगों को स्वस्थ भी किया जा चुका है। दुनिया भर में सक्रिय मामलों की संख्या 45.94 लाख हो गयी है।

देश वार कोरोना के नए मामले

दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 2,04,073 नये मामले सामने आए हैं, जिनमें अमेरिका से 52,291 मामले, ब्राजील से 48,105 मामले, भारत से 20,903 मामले, साउथ अफ्रीका से 8,728 मामले, रूस से 6,752 मामले, मैक्सिको से 6,741 मामले, कोलंबिया से 4,171 मामले, पाकिस्तान से 4,087 मामले, बांग्लादेश से 4,019 मामले, पेरू से 3,527 मामले, सऊदी अरब से 3,383 मामले, अर्जेंटीना से 2,744 मामले, ईरान से 2,652 मामले, चिली से 2,498 मामले, इराक से 2,184 मामले, इंडोनेशिया से 1,624 मामले, मिस्र से 1,485 मामले, ओमान से 1,361 मामले, बोलिविया से 1,301 मामले, इक्वाडोर से 1,211 मामले, तुर्की से 1,186 मामले, इक्वेटोरियल गिनी से 1,070 मामले, ग्वाटेमाला से 1,061 मामले, स्वीडन से 947 मामले, कुवैत से 919 मामले, यूक्रेन से 897 मामले, कतर से 894 मामले, होन्डुरस से 858 मामले, डोमिनिकन गणराज्य से 810 मामले, इसराइल से 790 मामले, पनामा से 774 मामले, फ्रांस से 659 मामले, नाइजीरिया से 626 मामले, आर्मीनिया से 593 मामले, अज़रबैजान से 572 मामले, किर्गिज़स्तान से 506 मामले, जर्मनी से 477 मामले, नेपाल से 473 मामले, रोमानिया से 450 मामले, स्पेन से 444 मामले, बहरीन से 423 मामले, संयुक्त अरब अमीरात से 400 मामले, अल्जीरिया से 385 मामले और पोलैंड से 371 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा बाक़ी 7,721 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।
देश वार कोरोना से मौत

CSSE के मुताबिक बीते 24 घंटों में विश्व भर में 5,045 लोगों की मौत हुई है जिसमें से ब्राजील में 1,252 लोगों की मौत हुई, मैक्सिको में 679 लोगों की मौत हुई, अमेरिका में 635 लोगों की मौत हुई, भारत में 379 लोगों की मौत हुई, पेरू में 185 लोगों की मौत हुई, चिली में 167 लोगों की मौत हुई, कोलंबिया में 162 लोगों की मौत हुई, ईरान में 148 लोगों की मौत हुई, रूस में 147 लोगों की मौत हुई, इराक में 110 लोगों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 95 लोगों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 89 लोगों की मौत हुई, मिस्र में 86 लोगों की मौत हुई, पाकिस्तान में 78 लोगों की मौत हुई, बोलीविया में 70 लोगों की मौत हुई, इक्वेडोर में 63 लोगों की मौत हुई, सऊदी अरब में 54 लोगों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 53 लोगों की मौत हुई, होन्डुरस में 49 लोगों की मौत हुई, स्वीडन में 41 लोगों की मौत हुई, बांग्लादेश में 38 लोगों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 34 लोगों की मौत हुई, अफ़ग़ानिस्तान में 33 लोगों की मौत हुई, इटली में 30 लोगों की मौत हुई, ग्वाटेमाला में 26 लोगों की मौत हुई, कनाडा में 22 लोगों की मौत हुई, पनामा में 22 लोगों की मौत हुई और रोमानिया में 20 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 278 लोगों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest