दिल्ली में एक पीठासीन अधिकारी ने की डेटा में गड़बड़ी की कोशिश, पुनर्मतदान हुआ
दिल्ली : चांदनी चौक संसदीय सीट के बूथ नंबर 32 पर पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम परीक्षण के लिए डाले गए वोट को डिलीट नहीं किया और अपनी गलती छिपाने के लिए वोटिंग डेटा में “हेरफेर करने की कोशिश” की, इस वजह से बूथ पर पुनर्मतदान कराना पड़ा।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चुनाव आयोग ने पीठासीन अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और 19 मई को हुए चुनाव को फिर से कराने का आदेश दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसा पाया गया कि पीठासीन अधिकारी ने 12 मई को परीक्षण के लिए डाले गए मतों को नहीं हटाने (डिलीट) की गलती को छिपाने के लिए प्रारूप 17ए में भरे विवरणों में हेरफेर की कोशिश की।
एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षण के लिए डाले गए मतों को डिलीट नहीं करने के लिए उन्हें सजा नहीं होती लेकिन उन्होंने डेटा में हेरफेर करने की कोशिश की जो गंभीर अपराध है।
उन्होंने कहा, “उन्होंने प्रारूप में गलत जानकारी भरी। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।”
कार्रवाई तो हुई है लेकिन पीठासीन अधिकारी की इस हरकत से चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगते हैं। जबकि पहले ही चुनाव और चुनाव आयोग को लेकर कई सवाल हैं।
दक्षिणी दिल्ली के उम्मीद्वार ने भी कल मीडिया से बात करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, कि "Exit पोल में भाजपा की ज्यादा सीट दिखाकर एक हवा बना दी जाए और पीछे से EVM मशीन बदल दी जाए और जब नतीजे आएं तो कोई EVM पर सवाल न खड़ा कर सके। EVM मशीन बदलने के लिए, EXIT पोल को आधार बनाया गया है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी हर गैर कानूनी काम कर रही है, चाहे मशीन से छेड़छाड़ हो या मशीन बदलना हो."
आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर दक्षिणी दिल्ली के जीजा बाई, आईटीआई स्थित मतगणना केंद्र की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक की नियुक्ति की भी मांग उठाई है। पार्टी प्रत्याशी राघव चड्ढा की तरफ से चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि केंद्र में अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगाई जाए। इस चिठ्ठी को उन्हों ट्विटर पर भी संझा किया है ;
My letter to the Chief Election Commissioner of India, 20th May 2019. pic.twitter.com/YxIexrCaIG
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 20, 2019
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ट्ववीट कर evm मशीन की सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की और लिखा की " देश में EVM बदले जाने की ख़बरें आ रहीं हैं लेकिन मीडिया वाले और भाजपाईयों का रटा रटाया जवाब है "हार से डर रहे हैं" हार से नही तुम्हारी गंदी साज़िशों से डर रहे हैं भाजपाईयों"।
पूरे देश में EVM बदले जाने की ख़बरें आ रहीं हैं लेकिन मीडिया वाले और भाजपाईयों का रटा रटाया जवाब है "हार से डर रहे हैं" हार से नही तुम्हारी गंदी साज़िशों से डर रहे हैं भाजपाईयों। https://t.co/fCq7vecGAX
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 21, 2019
दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को लोकसभा चुनाव हुए थे। इसबार का दिल्ली चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है। इसके परिणाम 23 मई को आएंगे।
(भाषा इनपुट के साथ )
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।