Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

माकपा के स्थानीय नेता की हत्या के मामले में सभी पांच आरोपी गिरफ्तार

घटना पर माकपा प्रदेश सचिवालय ने एक बयान जारी कर आरएसएस को हत्या का जिम्मेदार बताया है और मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है.पुलिस के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे हुई थी और संदीप कुमार के शरीर पर चाकू से मारे जाने के 11 घाव थे तथा अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई.
All five accused arrested in the murder case
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

पथनमथिट्टा/तिरुवनंतपुरम : केरल के पथनमथिट्टा के पास पेरिंगरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक स्थानीय सचिव की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरएसएस के एक कार्यकर्ता समेत सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

इससे पहले पुलिस ने आज बताया कि मुख्य आरोपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यकर्ता जिष्णु (23) के अतिरिक्त प्रमोद (23), नंदू (24) और मोहम्मद फैसल (22) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि एक अन्य आरोपी अभि को अलप्पुझा के एडाथुआ से गिरफ्तार किया. माकपा कार्यकर्ता और पंचायत के पूर्व सदस्य पी बी संदीप कुमार की बृहस्पतिवार रात को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.इस बीच, जिले के पुलिस प्रमुख आर निशांतिनि का हत्या के राजनीतिक नहीं होने को लेकर दिए गए बयान की सत्तारूढ़ माकपा ने आलोचना करते हुए इस दावे पर सवाल उठाया है.

पार्टी के प्रदेश सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने सवाल उठाया कि जांच शुरू करने से पहले ही पुलिस अधिकारी इस नतीजे पर कैसे पहुंच गए.बालकृष्णन ने संवाददाताओं से कहा, 'मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता मारे जाते हैं तब यह दावा किया जाता है कि हत्या का मकसद राजनीतिक नहीं था. ऐसा लगता है कि जांच पूरी होने से पहले ही पुलिस अधिकारी ने बयान दिया कि हत्या राजनीतिक प्रतिशोध के चलते नहीं की गई. सरकार को ऐसे बयानों का संज्ञान लेना चाहिए.'

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि जिष्णु को पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया था और पार्टी का इस हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कोच्चि के बाहर संवाददाताओं से कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्यपाल ने कहा, '... मतभेद और विचारों में टकराव होता है लेकिन इन मसलों को सौहार्दपूर्ण, सभ्य और लोकतांत्रिक तरीके से सुलझाना चाहिए. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं आश्वस्त हूं कि राज्य की पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाएगी.'मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पार्टी के युवा कार्यकर्ता की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा इस जघन्य अपराध के पीछे के मकसद का खुलासा किया जाएगा.

घटना पर माकपा प्रदेश सचिवालय ने एक बयान जारी कर आरएसएस को हत्या का जिम्मेदार बताया है और मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है.पुलिस के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे हुई थी और संदीप कुमार के शरीर पर चाकू से मारे जाने के 11 घाव थे तथा अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई.

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest