Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़िलिस्तीनियों और बीडीएस के समर्थन में इज़रायल के पुरस्कार को अस्वीकार करने का ऑस्ट्रेलियाई इतिहासकार से आग्रह

इस पत्र में वर्षों से अपने कब्जे में इज़रायल द्वारा फ़िलिस्तीनियों से भेदभावपूर्ण और नस्लवादी व्यवहार का हवाला दिया गया है। इसमें हाल ही में इज़रायल द्वारा फ़िलिस्तीनियों को कोरोना वायरस के टीके न देने के निर्णय का भी ज़िक्र किया गया है।
फ़िलिस्तीनियों और बीडीएस के समर्थन में इज़रायल के पुरस्कार को अस्वीकार करने का ऑस्ट्रेलियाई इतिहासकार से आग्रह

करीब 250 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविदों ने प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई इतिहासकार एलिसन बैशफ़ोर्ड से अपील करते हुए कहा है कि वे इजरायल के पुरस्कार को अस्वीकार करें। ये पुरस्कार "इजरायल की औपनिवेशिक हिंसा और नस्लभेद को वैध और सामान्य बना" देगा। ये रिपोर्ट मिड्ल ईस्ट आई ने गुरुवार 25 फरवरी को प्रकाशित किया।

एक खुले पत्र में अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया के शिक्षाविदों ने "इजरायल द्वारा फिलिस्तीन की स्वास्थ्य तंत्रों को कमजोर करने और व्यवस्थित रूप से फिलिस्तीनियों को मेडिकल केयर से वंचित करने पर" भी प्रकाश डाला है और यूनिवर्सिटी ऑप न्यू साउथ वेल्स लॉरिएट प्रोफेसर ऑफ हिस्ट्री की ऑस्ट्रेलियाई इतिहासकार एलिसन बैशफोर्ड से कहा है कि बीडीएस (बॉयकॉट, डायवेस्टमेंट, सैंक्शन) मूवमेंट के मद्देनजर पुरस्कार लेने से इंकार कर दें। बीडीएस मूवमेंट का अंतर्राष्ट्रीय अभियान फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल के कब्जे को समाप्त करने के लिए दबाव डालने का प्रयास करता है। बैशफोर्ड के साथ अन्य विद्वानों को ये पुरस्कार दिया जाना है। बैशफोर्ड सार्वजनिक स्वास्थ्य के इतिहास पर शोध करती हैं।

इस पत्र में इजरायल के कब्जे के अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई है। इसमें नियमित रूप से फिलिस्तीनियों पर अत्याचार करने और उन्हें दबाने के लिए गैरकानूनी, अमानवीय इजरायली कार्रवाइयों पर चर्चा की गई है। इसमें इस बात पर भी चर्चा की गई है कि फिलिस्तीनियों के लिए मेडिकल केयर का इस्तेमाल इजरायल कैसे करता है। इजरायल अपने कब्जे में रहने वाले लोगों को मेडिकल केयर मुहैया कराने के लिए बाध्य है। यह भी चर्चा की गई है कि फिलिस्तीनियों को अपने परिवार के सदस्यों के लिए इलाज कराने के लिए इजरायल जाने की परमिट के बदले में फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायली इंटेलिजेंस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ गुप्त रुप से सहयोग शुरु करने के लिए फिलिस्तीनियों पर दबाव डालने और ब्लैकमेल करने के एक टूल के रुप में इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest