Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

न जश्न, न ग़म, शांत रही अयोध्या

अयोध्या में रामकोट या रामजन्मभूमि की ओर जाने वाले रास्ते पर रहने और व्यापार करने वालों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सबसे ज्यादा खुशी इस बात की हुयी है कि उन्हें बंदिशों से मुक्ति मिल जायेगी और अयोध्या में उनका व्यापार बढ़ेगा।
ayodhya

अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अयोध्या में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था के चलते जश्न मनाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण लोग फैसले के बाद भी घरों के अंदर ही रहे। अयोध्या विवाद पर शनिवार को आये फैसले ने विवादित स्थल पर राममंदिर के निर्माण का रास्ता खोल दिया है, हालांकि इसके बाद सुरक्षा प्रबन्धों और प्रतिबंधों के चलते अयोध्या में कोई जश्न और उत्सव जैसा माहौल नहीं दिखा।

सड़कें खाली रहीं, कोई जुलूस, नारेबाजी और आतिशबाजी भी जमकर नहीं हुयी, न ही सड़कों पर हुड़दंग दिखा। इक्का-दुक्का लोगों ने जैसे ही पटाखे फोड़े पुलिस ने तुरन्त वहां पहुंचकर उन्हें मना किया। जिसके कारण बातें आगे नहीं बढ़ सकी। जिलाधिकारी ने फैसले के पहले ही मीडिया के साथ मीटिंग करके लोगों को आगाह कर दिया था कि ‘न तो जश्न मनायें और न ग़म का इजहार करें।’ छह दिसम्बर की फोटो भी न दिखायें जिससे लोगों को दुःख पहुंचे।’

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने दोपहर बाद इलाके का हवाई सर्वे भी किया।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या-फैजाबाद में लोगों ने राहत की सांस ली लोगों को अंदेशा था कि न जाने क्या हो? अयोध्या में जो दुकानें सुबह से बंद थीं फैसले के बाद कुछ दुकाने धीरे-धीरे खुलीं। राजसदन के पास की सारी दूकाने बंद रहीं। जो दुकानें खुली थीं उनके सामानों के खरीददार भी सड़कों पर नहीं दिखे। तुलसी उद्यान के पास परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए लगी दुकानें वैसे ही लगी रहीं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपने घरों को वापस जाने के लिए कह दिया गया था इसलिए उनकी खरीददारी करने वाला भी नहीं था।

IMG-20191110-WA0013.jpg

अयोध्या के अस्थाई रामलला मंदिर में दर्शन के लिए या रामकोट क्षेत्र में उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा था जिनके पास आधार कार्ड था। आधार कार्ड के आधार पर ही दर्शन के लिए भी लोग जा पा रहे थे। बाहरी श्रद्धालु अयोध्या से बाहर कर दिये गये थे। शुक्रवार रात से ही यह सूचना प्रसारित की जा रही थी कि बाहर के लोग अपने घरों को चले जायें।

फैसले के बाद की स्थितियों पर नियंत्रण के लिए अयोध्या में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है। पुलिस पीएसी और अर्द्धसैनिक सुरक्षाबलों, आरएएफ की तैनाती की गयी है। अयोध्या के अन्दर दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल को भी अन्दर नहीं जाने दिया जा रहा है। विवादित और अधिग्रहीत स्थल वाले रामकोट में सुरक्षा का सख्त पहरा है। स्थानीय लोग ही इक्का-दुक्का दर्शन के लिए गये उन्हें आधार कार्ड दिखाकर जाने दिया गया।

फैजाबाद शहर में सिविल पुलिस के साथ ही आरएएफ के जवानों ने चौक, कोठापार्चा, टकसाल, कसाबबाड़ा, ठठरैया व अन्य सघन बस्ती वाले इलाकों में रूटमार्च किया। फैजाबाद में कुछ हिन्दुओं की दूकाने बंद रही वहीं कुछ मुसलमानों की दुकानें खुली रहीं।

अयोध्या में राममंदिर के फैसले की खुशी लोगों के चेहरे पर है। बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के घर के दरवाजे पर प्रतिक्रिया जानने के लिए मीडिया के जत्थे बेताब रहे। इकबाल अंसारी का कहना है कि हमें खुशी है कि इतने दिनों बाद इस मामले का आखिर समाधान हो ही गया। हमारे अब्बू ने टाइटिल सूट फाइल किया था। अब हम आगे कोई भी कदम नहीं उठाएंगे सरकार जो चाहे करे। सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय हम पूरी तरह स्वीकार करते हैं।

निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है की विराजमान राम का स्थल पर रामलला विराजमान रहेंगे और शीघ्र ही उस स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण हो जाएगा।

तिवारी मंदिर के महन्त और भाजपा के नेता गिरीशपति त्रिपाठी का कहना है कि ‘यह सबसे अच्छा फैसला है, देश-दुनिया में सौहार्द बना रहे। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों का ध्यान रखा है।

भाजपा से जुड़े रामवल्लभा कुंज के अधिकारी महंत राजकुमार दास ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि सर्वोच्च न्यायालय ने राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया और साथ ही मुस्लिमों को मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ भूमि भी देने की बात भी कही है।

हनुमानगढ़ी पर प्रसाद बेचने वाले रामप्रसाद ने कहा कि फैसले के बाद अब राममंदिर बन जायेगा। हम खुश हैं, हल्ला मचाकर खुशी का इजहार किया जाये यह जरूरी नहीं। कारसेवकपुरम में विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा का कहना है कि यह अवसर है उन लोगों को याद करने का जो मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे। हमारा मंदिर पर जो दृष्टिकोण था अदालत ने उस पर मुहर लगा दी है।

अयोध्या में होटल चलाने वाले बबलू को फैसले से राहत मिली है कि अब अयोध्या में बंदिशे खत्म हो जायेगी। लोग बेधड़क आ जा सकेंगे। जगह-जगह पास और पुलिस चेकिंग से नहीं गुजरना पड़ेगा। अभी तक कोई विदेशी यात्री आ जाता है तो पुलिस में जाकर हमें सूचना देनी पड़ती है। अब कोई भी आसानी से अयोध्या आ सकेगा और रह सकेगा।

अयोध्या में रामकोट या रामजन्मभूमि की ओर जाने वाले रास्ते पर रहने और व्यापार करने वालों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सबसे ज्यादा खुशी इस बात की हुयी है कि उन्हें बंदिशों से मुक्ति मिल जायेगी और अयोध्या में उनका व्यापार बढ़ेगा।

विवादित परिसर से सटे रंगमहल मंदिर के महन्त रामशरण दास का कहना है कि हम ही नहीं हमारे रामलला भी सुरक्षा की गिरफ्त में रह रहे हैं। हमारा मंदिर सटा हुआ है इसलिए आये दिन हमें अपने ही मंदिर में आने-जाने में परेशानी होती है। किसी संत की तबीयत खराब हो जाये या मंदिर के लिए अनाज, भूसा लाना हो तो इतनी परेशानी होती थी कि हमारे हाथ-पांव ही फूल जाते थे। भाजपा से जुड़े कन्हैयादास ने कहा कि विवाद से अयोध्या का विकास रूका हुआ था अब फैसला आ गया है तो अयोध्या का विकास हो सकेगा और लोगों का व्यापार भी बढ़ेगा।

हनुमानगढ़ी पर माला मोती और विसातबाना की दुकानदारी करने वाले दिनेश पटवा को फैसले से सबसे अधिक खुशी इस बात की है कि अब उन्हें कदम-कदम पर जांच पड़ताल से नहीं गुजरना पड़ेगा। अब हम अपने दूकान का सामान भी आसानी से ला सकेंगे और आराम से दुकानदारी भी कर सकेंगे।

(सुमन गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest