Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

'बनारस से कानपुर', सत्याग्रह पदयात्रा का दूसरा चरण शुरू, पुलिस की घेराबंदी जारी

गांधी के शांति और सद्भाव के संदेश को हिंसा प्रभावित इलाकों तक पहुंचाने के लिए ये सत्याग्रही जगह-जगह लोगों से संवाद कर रहे हैं।
Nagrik Sattyagrah

गोरखपुर के चौरी चौरा से फरवरी को शुरू हुई नागरिकता सत्याग्रह पदयात्रा सोमवार 24 फरवरी को अपने दूसरे चरण बनारस से कानपुर की ओर निकल चुकी है। गांधी के शांति और सद्भाव के संदेश को हिंसा प्रभावित इलाकों तक पहुंचाने के लिए ये सत्याग्रही जगह-जगह लोगों से संवाद कर रहे हैंउन्हें हिंदू-मुस्लिमजात-पात और बंटवारे की बातें छोड़कर रोज़गारशिक्षास्वास्थ्य आदि के मुद्दों पर चर्चा की बात कर रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन भी लगातार कानून-व्यवस्था का हवाला देकर इनकी घेराबंदी कर रहा है।

रविवार, 23 फरवरी को सभी सत्याग्रहियों ने वाराणसी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने पहले चरण की पदयात्रा का बारे में बताते हुए कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन को समाज में नफरत फैलाने वाले लोगों पर नकेल कसनी चाहिए, उन्हें जेल में डालना चाहिए लेकिन ये लोग इसके विपरीत अहिंसा और प्यार का संदेश देने वालों को ही जेल में बंद कर रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष शर्मा ने कहा, 'इस यात्रा का उद्देश्य किसी के खिलाफ नहीं है, यह समाज के भीतर एक संवाद की प्रक्रिया है, हमारी लड़ाई केवल आरएसएस बीजेपी से नहीं है बल्कि अपने भीतर के नफरत से है, समाज के भीतर भयंकर व भयावह नफरत है, उस नफरत से है।'

पत्रकार और लेखक प्रदीपिका ने कहा कि आज के समय में पत्रकारों को एक नागरिक के नज़रिए से सोचने की और नागरिक के साथ खड़े होने की ज़रूरत है। ये पदयात्रा अपने आप में खास है, इसका स्वागत होना चाहिए।

facebook_1582538627930.jpg

गौरतलब है कि सत्याग्रहियों ने अबतक पिछले 20 दिनों में 287 किलोमीटर पदयात्रा की। 20 फरवरी को इस यात्रा का पहला चरण बनारस में समाप्त हुआ। इससे पहले 11 फरवरी को जब 10 पदयात्री गाज़ीपुर पहुंचे, तो पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। 12 फरवरी को इनकी ज़मानत के लिए एसडीएम ने अजीबो-गरीब शर्तें रखीं, इसके बाद13 फरवरी से इन सत्याग्रहियों ने जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी, जेल से भारतवासियों के नाम खत लिखा। शनिवार 15 फरवरी को इन लोगों के समर्थन में उपवास पर बैठे लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

16 फरवरी को रिहाई के बाद जब लगातार भय, शोषण और दबाव का माहौल पुलिस और जिला प्रशासन बना रहा था तब भी पदयात्रियों ने अपनी यात्रा जारी रखी और 4 दिन में बनारस पहुंचे। खबरों के अनुसार16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे के चलते इन सभी की गिरफ्तारी हुई थी क्योंकि इन शांतिपूर्ण पदयात्रियों से प्रधानमंत्री को खतरा था।

सत्याग्रह पदयात्रा में शामिल बीएचयू के छात्र राज अभिषेक ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा, ‘नागरिक सत्याग्रह पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हम आज बनारस से कर रहे हैंये यात्रा कानपुर तक होगी। पुलिस हम पर लगातार यात्रा रोकने का दबाव बना रही है लेकिन गाज़ीपुर और वाराणसी में लोगों से मिले समर्थन और प्यार ने हमारे उत्साह को और बढ़ा दिया है। हमारी यात्रा जो सद्भावनाप्यार और अमन के रास्ते से शिक्षास्वास्थ्य और बेरोज़गारी पर बात करने की हैवो निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।'

बता दें कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक फैक्ट फाइंडिंग टीम बनाई थी, जिसने उत्तर प्रदेश के 15 हिंसा प्रभावित जिलों का दौरा किया था जहां दिसंबर में CAA-NRC प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी। इस टीम में देश के 30 प्रमुख विश्वविद्यालय (जैसे बीएचयू, डीयू, जेएनयू, जामिया, आईआईटी-दिल्ली, आईआईएमसी, एनएलयू, आईआईएम-अहमदाबाद, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इत्यादि) के छात्र शामिल थे। इस टीम की रिपोर्ट के बाद इस पदयात्रा की शुरुआत हुई।

सत्याग्रही विकास सिंह बताते हैं, ‘हमारा देश एक मिली-झुली संस्कृति वाला देश है, यहां नफरत और बंटवारे की कोई जगह नहीं है। इस पदयात्रा के दौरान हमने लगभग 1 लाख लोगों से जीवन, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा और समाज में नफरत-बंटवारे जैसे मुद्दे पर बातचीत की। यात्रा के दौरान महिलाओं, किसानों, स्कूल-कॉलेज में छात्रों के समूह से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। साथ ही सबको शांति और भाईचारे का संदेश भी दिया।'

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest