Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार : रेलवे परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन

भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने बिहार की राजधानी पटना और आरा में रेलवे ट्रैक पर गत सोमवार को प्रदर्शन किया वहीं आज मंगलवार को नालंदा, बक्सर, नवादा समेत अन्य स्टेशनों पर उन्होंने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया है।
ntpc

आरआरबी द्वारा जारी किए गए एनटीपीसी सीबीटी-1(नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगोरी कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट-1) के परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए नाराज अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने बिहार की राजधानी पटना और आरा में रेलवे ट्रैक पर गत सोमवार को प्रदर्शन किया वहीं आज मंगलवार को नालंदा, बक्सर, नवादा समेत अन्य स्टेशनों पर उन्होंने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया है। अभ्यर्थियों ने सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत अन्य स्टेशनों पर घंटों प्रदर्शन किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस परिणाम का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि एनटीपीसी सीबीटी-1 के परिणाम में कई त्रुटियां हैं। उनका कहना है कि बोर्ड ने विज्ञापन के अनुसार परिणाम नहीं जारी किया है वहीं एक ही छात्र का कई क्षेत्रीय बोर्ड में चयन किया गया है। साथ ही स्कोरकार्ड और कट-ऑफ तैयार करने में भी गड़बड़ी की गई है। ज्ञात हो कि 35000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रेलवे ने वर्ष 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठियां बरसाई और आंसू गैस के गोले दागे। जनसत्ता पोर्टल पर जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस एक अभ्यर्थी को पकड़ कर मार रही है और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने की आवाज सुनी जा सकती है।

image

ज्ञात हो कि इस महीने 14 तारीख को घोषित एनटीपीसी के सीबीटी-1 के परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके विरोध में बड़े पैमाने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार द्वारा उदासिनता के बाद हमें रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि रेलवे ने उनके साथ धोखा किया है जिससे हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई है। उनका कहना है कि रेलवे ने घोषणा के अनुसार परिणाम जारी नहीं किया है।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि रेलवे ने तीन साल बाद परिणाम घोषित किया उसके बाद भी इसमें गड़बड़ी की गई है। उनकी मांग है कि इसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाए अन्यथा प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही इन अभ्यर्थियों का कहना है कि रेलवे ने पहले विज्ञापन में ग्रुप-डी में दो परीक्षा लेने की बात नहीं कही थी लेकिन अब विज्ञापन में दी गई सूचनाओं से मुकर रहा है। उनका कहना है कि रेलवे अब ग्रुप-डी में दो परीक्षाओं के आयोजन की बात कह रहा है जो कि तानाशाहीपूर्ण रवैया है।

उनका कहना है कि रेलवे की ओर से नोटिस जारी किया गया है कि ग्रुप-डी की एक नहीं बल्कि दो परीक्षा ली जाएगी जो कि छात्र हित में नहीं है। हम लोग एक ही परीक्षा की तैयारी किए थे लेकिन इस रेलवे के इस निर्णय से हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परीक्षा में पहले ही देरी हो चुकी है। अब दो परीक्षा होने से दो-तीन वर्ष और लग जाएंगे। अभ्यर्थियों की मांग है कि रेलवे ग्रुप-डी का नोटिफिकेशन वापस ले और एनटीपीसी परिणाम को रिवाइज कर जारी करे।

ज्ञात हो कि इस परीक्षा के लिए वर्ष 2019 में जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक कुल सात चरणों में आयोजित की गई थी। इसके जरिए 35000 से अधिक पदों को भरा जाना है। अब तक केवल सीबीटी-1 परीक्षा का आयोजन किया गया है। इसमें सफल हुए उम्मीदवार 14 फरवरी, 2022 से 18 फरवरी, 2022 तक होने वाली एनटीपीसी सीबीटी-2 की परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

रेलवे के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर बिहार सीपीआइएम के सचिव अवधेश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा रेलवे ग्रुप-डी बहाली की मांग की लेकर हजारों अभ्यर्थियों ने रेल रोका। फॉर्म भरवाए 3 साल बीत जाने के बाद भी एग्जाम नहीं कराया गया। अब सरकार ने नया आदेश जारी कर परीक्षा के तरीकों में बदलाव का आदेश दिया है। सरकार तुरंत इस आदेश को वापस ले और उनकी बहाली कराई जाए।

सीपीआइएमएल के विधायक संदीप सौरभ ने ट्वीट करते हुए लिखा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आप युवाीओं के भविष्य को बर्बाद करने की ज़िद छोड़ें और परिणाम का पुनर्प्रकाशन करवाएं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest