Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार: रामनवमी के दौरान कुछ जगहों पर 2 गुटों में झड़प, नालंदा में धारा 144 लागू

रामनवमी के मौके पर बिहार में कुछ जगहों पर दो गुटों में झड़प की ख़बरें सामने आई है। इसके मद्देनजर नालंदा जैसे कुछ प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
bihar
फ़ोटो साभार: PTI

रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा के दौरान बिहार में कुछ जगहों पर दो गुटों में झड़प की ख़बरें सामने आई है। इसके मद्देनजर नालंदा जैसे कुछ प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 4 जिले रोहतास, नालंदा, भागलपुर और गया में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर शुक्रवार को हिंसक झड़प हुई। इस घटना के बाद पुलिस फोर्स तैनात की गई है। नालंदा और सासाराम में धारा 144 लागू है। इंटरनेट बंद है। गया और भागलपुर में फोर्स की तैनाती की गई है। नालंदा, सासाराम और गया से अब तक 53 लोगों की गिरफ्तार की गई है।

मोहम्मद नौशाद आलम नामक एक दुकानदार ने एएनआई को बताया, "हमारे साथ बहुत अन्याय हुआ है। कुछ उपद्रवियों ने मेरी दुकान से सामान लूटा है। कुछ स्थानीय उपद्रवी हैं, मैंने उन्हें चिन्हित किया हुआ है।"

नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने मीडिया को बताया, "लगातार पुलिस गश्त कर रही है। कोशिश है कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। मामले में अपराधियों को गिरफ़्तार करने के लिए अभियान चल रहा है। 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।"

वहीं बिहार के नौगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मीडिया को बताया, "लोग मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे थे। लौटते समय हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच कुछ विवाद हुआ है जिसमें हलकी झड़प हुई थी। अभी स्थिति काबू में है। यहां थाने की फोर्स और पीस कमेटी के लोग मौजूद है। झड़प में एक महिला घायल हुई, आवेदन आने पर FIR दर्ज़ करेंगे।"

झड़प की इन घटनाओं पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "दुख की बात है। हमें कल जैसे ही पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये किसी ने जानबूझकर किया है, हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए।“

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest