Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहारः अग्निपथ योजना वापस लेने को लेकर घमासान तेज़, जेडीयू-विपक्ष सदन से ग़ायब

विपक्ष के सदस्यों के साथ मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, "अगर बोलने ही नहीं दिया जाएगा तो हाउस जाने का क्या मतलब? जब आपको सब कुछ पहले ही तय कर लेना है तो हम लोगों का क्या काम?"
bihar

बिहार विधानमंडल में अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर घमासान तेज है। मंगलवार को जेडीयू और विपक्ष के सदस्य विधानमंडल से गायब रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सदन में केवल बीजेपी के सदस्य ही मौजूद रहे। अपने फेसबुक अकाउंट पर सदन की तस्वीर साझा करते हुए राजद ने लिखा, संघी बाबू….ये बिहार है बिहार! युवाओं पर दर्ज मुकदमें एवं अग्निपथ योजना पर सदन में चर्चा और वापसी को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर समस्त विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया।

विपक्ष के सदस्यों के साथ मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि, "अगर बोलने ही नहीं दिया जाएगा तो हाउस जाने का क्या मतलब? जब आपको सबकुछ पहले ही तय कर लेना है तो हम लोगों का क्या काम?"

राजद, भाकपा-माले, माकपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार से योजना को वापस लेने की मांग की है। विपक्षी दलों ने सोमवार को भी इस योजना को वापस लेने की मांग थी। सदन में इन दलों के विरोध के चलते कार्यवाही पूरी तरह बाधित रही। ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है। ये सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ है और यह 30 जून तक चलेगा। विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार की इस योजना के खिलाफ सदन में प्रस्ताव लाने पर अड़ा है। कल यानी 29 जून को अग्निपथ की मांग के मद्देनजर छात्र संगठनों ने विधानसभा मार्च का ऐलान कर रखा है।

मंगलवार को राजद, भाकपा-माले और कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा परिसर प्रवेश करते ही अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। इस दौरान वे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। वे युवाओं को रोजगार देने की भी की मांग कर रहे थें।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, केंद्र सरकार की ठेका आधारित अग्निपथ योजना से उत्पन्न परिस्थितियों में युवाओं पर दमनात्मक कारवाई कर उन पर दायर मुक़दमों एवं नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने वाली इस योजना के वापसी की आगे की कार्य योजना के संदर्भ में विधानसभा में सभी विपक्षी दलों के साथ सर्वसम्मति से बैठक की।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा था कि जब तक सदन में अग्निपथ योजना पर बहस नहीं होगी तब तक विपक्षी नेता सदन का बहिष्कार करेंगे।

भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज भी बिहार विधानसभा में अग्निपथ का मुद्दा ही छाया रहा। उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा अग्निपथ योजना वापस लो। अपने ट्वीटर अकाउंट पर उन्होंने एक फोटो शेयर किया जिसमें वे एक पोस्टर लेकर खड़े हुए दिखाई दे रहे है और साथ में भाकपा माले के एक सदस्य खड़े जिनके हाथ में भी पोस्टर है। इस पोस्टर में लिखा है, अग्निपथ के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित करो। वहीं दूसरे सदस्य के पोस्टर में

लिखा है, छात्र-युवाओं की भावनओं का सम्मान करो! देश को कमजोर करना बंद करो।

मुख्य विपक्षी दल राजद ने दोनों सदनों में अग्निपथ योजना पर चर्चा कराने के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था जिसे सभा अध्यक्ष और कार्यकारी सभापति ने खारिज कर दिया। इसके बाद विपक्ष ने जबर्दस्त हंगामा किया। विपक्षी दलों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए कहा, पुराने तरीके से सेना में बहाली शुरू करो, सेना का मनोबल गिराना बंद करो, गिरफ्तार आंदोलनकारियों को रिहा करो।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सुबह ग्यारह बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई जिसके बाद राजद के सदस्य ललित यादव ने अग्निपथ योजना का मामला उठाया और कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने खारिज कर दिया जिसके बाद विपक्षी दल के सदस्य अपनी सीट पर खड़े हो कर नारेबाजी करने लगे।

बता दें कि देश भर में अग्निपथ योजना को वापस लेने को लेकर मांग तेज है। बिहार में भी लगातार इसे वापस लेने की मांग की जा रही है। मोदी सरकार द्वारा इसके लॉन्च किए जाने के बाद से ही देश भर समेत बिहार में इसका विरोध शुरू हो गया था। दो सप्ताह पहले इसके विरोध में नाराज युवाओं ने बिहार में ट्रेन और स्टेशनों समेत सार्वजनिक संपत्तियों को निशाना बनाया था और आगजनी की थी। तीन दिनों तक इंटरनेट बंद कर दिया गया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest