Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिल्क़ीस बानो मामला: बीआरएस ने दोषियों के साथ मंच साझा करने को लेकर भाजपा को लिया आड़े हाथों

“ बिल्क़ीस बानो के बलात्कारी खुलेआम भाजपा के सांसदों और विधायकों के साथ मंच साझा करते हैं। हम एक समुदाय के रूप में क्या बन गए हैं कि महिलाओं के ख़िलाफ़ जघन्य अपराधों के अपराधियों को सम्मानित किया जा रहा है।”
bilkis
फ़ोटो साभार: PTI

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद और विधायक द्वारा गुजरात सरकार के एक कार्यक्रम के दौरान 2002 के बिल्कीस बानो मामले के एक दोषी के साथ मंच साझा करने पर भाजपा की कड़ी निंदा की है।

बीआरएस से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कविता ने कहा, “ बिल्कीस बानो के बलात्कारी खुलेआम भाजपा के सांसदों और विधायकों के साथ मंच साझा करते हैं। हम एक समुदाय के रूप में क्या बन गए हैं कि महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों के अपराधियों को सम्मानित किया जा रहा है और उन्हें मंच दिया जा रहा है जबकि पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं। भारत देख रहा है।”

कविता के भाई एवं नगर निकाय प्रशासन मंत्री के टी रामा राव ने ट्विटर पर कहा, “ अमृतकाल में आपका स्वागत है। बलात्कार जस्टिफिकेशन पार्टी और इन बलात्कारियों को बेशर्मी से गले लगाना उनकी मानसिकता का असली प्रतिबिंब है।”

गौरतलब है कि 2002 में बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या करने के एक दोषी ने गुजरात में दाहोद जिले के लिमखेडा में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद जसवंत भाभोर और उनके विधायक भाई शैलेश भाभोर के साथ मंच साझा किया था।

बानो के मामले के दोषियों को गुजरात सरकार ने माफी नीति के तहत पिछले साल अगस्त महीने में रिहा कर दिया था।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest