Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बोलिविया : आम चुनाव टलने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन देश भर में फैला

3 अगस्त से 24 से ज़्यादा इंटर-डिपार्टमेंटल और इंटर-प्रोविंशियल हाईवे को प्रदर्शनकारियों ने बाधित कर दिया है। उनकी मांग है कि आम चुनाव 6 सितंबर को करवाये जाएं।
बोलिविया : आम चुनाव टलने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन देश भर में फैला

3 अगस्त को, सामाजिक आंदोलनों, ट्रेड यूनियनों, स्वदेशी और किसान संगठनों और पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस की पार्टी से जुड़े समूहों, मूवमेंट टुवार्डस सोशलिज्म (एमएएस) ने देश में आम चुनावों को स्थगित करने के खिलाफ बोलिविया में प्रदर्शन किया।

लोकतंत्र की बहाली और मूल रूप से सहमत तारीख पर चुनाव कराने के फैसले के अनुपालन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर भीड़ जुटाई गई। 6 सितंबर को बोलीविया के तख्तापलट पर दबाव डालने के लिए प्रदर्शनकारियों ने देश भर के प्रमुख राजमार्गों और सड़कों को भी जाम कर दिया। देश में लोकतांत्रिक चुनावों में और देरी करने के अपने फैसले को पलटने के लिए सरकार को स्थापित किया।

राष्ट्रीय ट्रांजिट निदेशालय के अनुसार, 3 अगस्त की मध्यरात्रि से 24 महत्वपूर्ण अंतर-विभागीय और अंतर-प्रांतीय राजमार्गों को प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया है।

राष्ट्रव्यापी सड़क अवरोधों को बनाए रखने का आह्वान, बोलिविया के ट्रेड यूनियन सेंटर, सेंट्रल ओबरेरा बोलिवियाना (COB) और बोलीविया में जमीनी स्तर के संगठनों के राष्ट्रीय गठबंधन, पैक्ट ऑफ यूनिटी द्वारा किया गया था।

29 जुलाई को एल ऑल्टो शहर में एक सार्वजनिक परिषद के दौरान, सीओबी के नेता जुआन कार्लोस हुराची ने चुनाव स्थगित करने के फैसले को रद्द करने के लिए 72 घंटे की समय सीमा की घोषणा की। ट्रेड यूनियन सेंटर ने चेतावनी दी कि यदि समय सीमा पूरी नहीं हुई, तो वे 3 अगस्त से अनिश्चित काल के लिए देश भर के सभी नौ विभागों में एक आम हड़ताल करेंगे और सड़क अवरोध बनाए रखेंगे।

सर्वोच्च निर्वाचन न्यायालय (TSE), जो तख्तापलट-जनित शासन के प्रत्यक्ष नियंत्रण में है, ने 23 जुलाई को COVID-19 महामारी का हवाला देते हुए 6 सितंबर से 18 अक्टूबर के लिए होने वाले चुनावों को स्थगित कर दिया। नवंबर 2019 में मोरालेस के खिलाफ नागरिक-सैन्य तख्तापलट के बाद सत्ता पर काबिज जिनेन ओजेस की अगुवाई वाली डी-फैक्टो सरकार ने इस साल मार्च से अब तक तीन बार आम चुनाव टाल दिए हैं। सामाजिक आंदोलनों ने स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए कुछ भी नहीं करते हुए चुनाव स्थगित करने के बहाने के रूप में कोरोनोवायरस प्रकोप का उपयोग करने के लिए आनेज़ की निंदा की है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest