Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

COVID-19 : हाल की खोजों से पता चला है कि एक तिहाई कोरोना संक्रमितों में मस्तिष्क संबंधी समस्याएं सामने आई हैं

EEG रिकॉर्ड्स के विश्लेषण करने वाले एक अध्ययन में कोरोना मरीज़ों के मस्तिष्क के फ्रंटल लोब के क्रियाकलापों में ख़राबी सामने आई है। मरीज़ों में दो तिहाई पुरुष और एक तिहाई महिलाएं थीं।
COVID-19
Image Courtesy: Times of India

जैसे-जैसे कोरोना महामारी बढ़ रही है, इस बीमारी और इसके वायरस के बारे में लगातार नई चीजें सामने आ रही हैं। एक हालिया अध्ययन में पता चला है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों में से एक तिहाई के दिमागी क्रियाकलापों पर प्रभाव पड़ा है। खासकर "फ्रंटल लोब" नाम के क्षेत्र में प्रतिकूल असर देखने को मिला है। कोरोना के स्नायु प्रभावों को सामने लाने वाला यह शोध "सीज़र: यूरोपियन जर्नल ऑफ एपिलेप्सी" नाम की जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

इस अध्ययन में अलग-अलग जर्नल में प्रकाशित,  कोरोना मरीज़ों की 84 EEG (इलेक्ट्रो एंसेफलोग्राम: जिसे मस्तिष्क की विद्युत गतिविधियों को दर्ज करने में उपयोग किया जाता है) रिपोर्टों का विश्लेषण किया गया है। पहले प्रकाशित रिपोर्टों में बताया गया था कि मरीज़ों की EEG रिपोर्ट्स में मस्तिष्क के फ्रंटल लोब में आसामान्यता दिखाई पड़ी थी। मौजूदा अध्ययन ने सभी रिपोर्टों का विश्लेषण किया है और सारे मामलों में साझा चीजों को बताया है।

इस परीक्षण अध्ययन के ज़रिए यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि क्या कोरोना संक्रमण का दिमागी क्रियाकलापों से संबंध महज़ संयोग है या यह एक वास्तविक प्रवृत्ति है। अध्ययन के एक लेखक ज़ुल्फी हनीफ ने कहा: "हमने पाया कि 600 से ज़्यादा मरीज़ों में इस तरह का प्रभाव आया है। शुरू में जब हमने कुछ ही समूहों में ऐसा देखा था, तब हम यकीन से नहीं कह सकते थे कि यह संयोग था या नहीं। लेकिन अब हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि यह प्रभाव इन मरीज़ों में एक साझा प्रभाव है।"

जिन लोगों का EEG करवाया गया, उनमें उत्तेजनाओं को लेकर प्रतिक्रिया धीमी थी। साथ में, उन्हें किसी दौरे के बाद आने वाली दिक्कतों, जैसे बोलने की दिक्कतें, विभ्रांति या बेहोशी के बाद जागने की अक्षमता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

EEG तकनीक में मस्तिष्क के हिस्सों की विद्युत गतिविधियां दर्ज की जाती हैं। यह तकनीक उन गतिविधियों का फायदा उठाती है, जिसमें मस्तिष्क क्रियाकलाप, मस्तिष्क कोशिकाओं या न्यूरॉन्स द्वारा प्रसारित विद्युत संकेतों पर आधारित होती है। यह कोशिकाएं विद्युत संकेतों का "एकरूपीय हस्तांतरण" प्रदर्शित करती हैं। कोई EEG मशीन इस तरह के पैटर्न को दर्ज कर सकती है। इसी तरह, दिमाग के अलग-अलग हिस्सों द्वारा संपन्न होने वाले कार्यों के लिए विशेष इलेक्ट्रिकल पैटर्न होता है। EEG मशीन, दिमाग के किसी निश्चित हिस्से से आने वाले के संकेतों में किसी भी तरह की असामान्यता की पहचान कर सकती है।

अध्ययन में पाया गया कि मरीज़ों के EEG रिकॉर्ड से जानकारी मिलती है कि संक्रमित मस्तिष्क द्वारा भेजे जाने वाले विद्युत संकेत धीमे या असामान्य हो जाते हैं। खासकर मरीज़ों के फ्रंटल लोब हिस्से द्वारा भेजे जाने वाले संकेतों के साथ ऐसा होता है।

दूसरा दिलचस्प तथ्य यह पता चला कि जिन संक्रमित लोगों पर यह प्रभाव नज़र आए, उनकी औसत उम्र 61 साल थी। इनमें से एक तिहाई महिलाएं और दो तिहाई पुरुष थे। अध्ययन में यह भी सामने आया कि इस तरह की मस्तिष्क असामान्यता ज़्यादा उम्र के लोगों में अधिक थी।

जुल्फी हनीफ के मुताबिक़, फ्रंटल लोब SARS-CoV-2 वायरस के प्रवेश बिंदु के बिलकुल नज़दीक स्थित होता है, इसलिए इसके वायरस की जद में आने की संभावना बढ़ जाती है।

इस तरह के नतीज़ों से उन दीर्घकालीन प्रभावों की तरफ इशारा होता है, जो कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में छोड़ सकता है। फिलहाल शुरुआती चरण में कोरोना वायरस के दीर्घकालीन प्रभाव पर बहुत सारे अनुमान लगाए जा रहे हैं। अब इन अनुमानों के लिए वैज्ञानिक शोध आधार प्रदान कर सकते हैं।

हालांकि सटीक जवाबों के लिए फिलहाल ज़्यादा शोध किए जाने की जरूरत है। हनीफ़ का भी कहना है कि हो सकता है असामान्य EEG के दर्ज होने का संबंध सीधे वायरस से ना हुए हों। हो सकता है कि दूसरे संक्रमण या जटिलताओं की वज़ह से ऐसा हो रहा हो।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

COVID-19: Recent Findings Show One-Third COVID-19 Patients Have Problems with Brain Function

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest