कार्टून क्लिक: मोदी सरकार ने नफ़रत, बेरोज़गारी और महंगाई के अलावा और दिया ही क्या !

भाजपा ने कहा है कि वह मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देशभर में जश्न मनाएगी। पार्टी ने कहा कि ग़रीब कल्याण और सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जाएगा। वहीं इसके लिए मंत्रियों की कमेटी भी बनाई गई है।
लेकिन बात मोदी सरकार के पिछले नौ वर्ष के कार्यकाल की करें तो इस दौरान मॉबलिंचिंग की घटनाएं काफी बढ़ी हैं। वहीं बेरोज़गारी अपने चरम पर पहुंच गई। बेरोज़गार युवा काम की तलाश में एक शहर से दूसर शहर भटक रहे हैं। चपरासी की वैकेंसी के लिए उच्च डिग्री वाले युवा अप्लाई करते नज़र आते हैं। महंगाई की बात करें तो देश की जनता इसमें पिस रही है। सभी ज़रूरी चीज़ों की क़ीमत आसमान छू रही हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।