Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

...साहिब का "रेड कार्पेट" वेलकम!

मोरबी में साहिब के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है, लाल कालीन बिछ चुका भले ही यह मृतकों और घायलों के खून से लाल है।
cartoon

...सर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, पीएम आ सकते हैं। अब इसके आगे कुछ कहने या लिखने की आवश्यकता नहीं है। आप समझ ही गए होंगे कि ये कार्टून किस तरफ़ इशारा कर रहा है

और ये पंक्तियां किस पीड़ा से लिखी जा रही हैं, जी नहीं, उस दुख या पीड़ा की बात हम नहीं कर रहे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी पुुल हादसे के बाद भी कल, 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर हुए कार्यक्रम में जताई। कि मेरा दिल मोरबी में है, लेकिन मैं कर्तव्य पथ पर हूं। आज उसी चुनावी पथ...सॉरी कर्तव्य पथ पर चलकर वे मोरबी सिविल अस्पताल जा रहे हैं, जहां उनके स्वागत की ऐसी तैयारियां की जा रही हैं जैसे कोई उत्सव या उदघाटन कार्यक्रम की तैयारी की जाती हैं।

अरसे से बेहाल-बदहाल अस्पताल को झटपट सजाया जा रहा है, यानी अपनी नाकामी को छिपाया जा रहा है। जैसे मोरबी पुल हादसे के पीछे सरकार और भ्रष्ट तंत्र की नाकामी को छिपाने की कोशिश की जा रही है। जैसे प्रधानमंत्री अपने चुनाव प्रचार की लालसा छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे ही बिल्कुल उनके गृह राज्य गुजरात का यह अस्पताल कर रहा है। अस्पताल में तुरत-फुरत में प्लास्टर और रंग-रोगन किया जा रहा है। बंद पड़े पानी के कूलर बदले जा रहे हैं। मरीजों को नए गद्दे और बेडशीट दी जा रही है। ख़ैर…..अब तैयारी पूरी है, लाल कालीन बिछ चुका यानी रेड कार्पेट वेलकम की तैयारी हो चुकी है, भले ही यह मृतकों और घायलों के खून से लाल है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest