Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

“मित्रों! बच्चों से मेरा बचपन का नाता है, क्योंकि बचपन में मैं भी बच्चा था”

अपने विदेशी यात्राओं या कहें कि विदेशी फ़ोटो-शूट दौरों के दौरान प्रधानमंत्री जी नेताओं के साथ, किसी ना किसी बच्चे को भी पकड़ लेते हैं।
cartoon

जिस तरह मोदी जी का बनारस, केरल, यूपी, अलीगढ़ के ताले वालों से लेकर दुनिया की हर चीज़ से कोई ना कोई नाता है, वैसे ही मोदी जी का बच्चों से पुराना नाता है। हालाँकि अब तक ये अच्छी बात है कि उन्होंने ये नहीं कहा कि मित्रों बच्चों से मेरा बचपन का नाता है क्योंकि बचपन में मैं भी बच्चा था। 

अपने विदेशी यात्राओं या कहें कि विदेशी फ़ोटो-शूट दौरों के दौरान प्रधानमंत्री जी नेताओं के साथ भी किसी ना किसी बच्चे को भी पकड़ लेते हैं। कभी उनके कान खींचते हैं, कभी सेल्फ़ी खिंचाते हैं, अब जापान दौरे पर पहुँचे मोदी जो को एक जापानी बच्चा मिल गया। जो हिंदी में बात कर रहा था। प्रधानमंत्री जी ने पूछा- अरे वाह इतनी अच्छी हिंदी, कैसे सीखी? 

विदेशी बच्चों के लिए प्रधानमंत्री के “कैमरा केंद्रित प्यार” को देखकर भारत में रहने वाले बच्चे बड़ी जलन कर रहे हैं। काश प्रधानमंत्री जी हमसे भी पूछ लेते, ग़रीबी में दिन कैसे कट रहे हैं, अस्पतालों में इलाज मिल जाता है कि नहीं। इतना कुपोषण क्यों बढ़ रहा है देश में? स्कूल में टीचर आते हैं कि नहीं… या जैसे पहले पूछते थे कि “पेट्रोल के दाम कम हुए कि नहीं, डीज़ल के दाम कम हुए कि नहीं, आपकी जेब में कुछ पैसा बचने लगा कि नहीं”। अगर कुछ नहीं तो काश मोदी जी एक बार यही सवाल पूछ लें कि अच्छे दिन आए कि नहीं। 

ये भी देखें: कार्टून क्लिक: पर उपदेस कुसल बहुतेरे...

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest