Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : शोनार शेष भारत के बाद अब शोनार बांग्ला!

बीजेपी के वादे को ‘अच्छे दिन’ की तर्ज पर समझ सकते हैं। जैसे शेष भारत में ‘अच्छे दिन’ आ गए हैं वैसे ही बंगाल में भी आने वाले हैं यानी शेष भारत को वापस सोने की चिड़िया बनाने के बाद अब बीजेपी बंगाल को भी सोने का बंगाल बनाने वाली है। बस एक चुनाव जीतने की देर है.....
आज का कार्टून

पश्चिम बंगाल में चुनाव का बिगुल बज चुका है। मार्च से लेकर अप्रैल अंत तक 8 चरणों में मतदान होना है। बंगाल जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ‘शोनार बांग्ला’ कैम्पेन शुरू किया है। शोनार बांग्ला मतलब सोने का बंगाल, जैसे भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, उसी तर्ज पर शोनार बंगाल। गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर ने 1906 में बंग भंग के समय आमार शोनार बांग्ला गीत लिखा था, जो आज बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी है।

ख़ैर इतिहास की बात इतिहास हुई, आज आप बीजेपी के वादे को ‘अच्छे दिन’ की तर्ज पर समझ सकते हैं। जैसे शेष भारत में ‘अच्छे दिन’ आ गए हैं वैसे ही बंगाल में भी आने वाले हैं यानी शेष भारत को वापस सोने की चिड़िया बनाने के बाद अब बंगाल को सोने का बंगाल बनाया जाने वाला है। सत्तारूढ़ टीएमसी ने भी इसी को लेकर तंज किया है कि "हम सोने का यूपी, सोने का गुजरात देख चुके हैं। यह वही गुजरात है जहां पर डोनाल्ड ट्रंप के आने पर असलियत छिपाने के लिए दीवारों को बनाया गया था। ऐसा शोनार बांग्ला हमें नहीं चाहिए।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest