Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

COVID-19 के प्रकोप के बीच कोलंबिया के ईएलएन ने सीज़फायर की घोषणा की

कोरोनावायरस महामारी के चलते द नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) ने मानवीय प्रयास के रूप में अप्रैल महीने में अपनी कार्रवाई को रोकने की घोषणा की।
कोलंबिया

कोलंबिया के क्रांतिकारी वामपंथी सशस्त्र समूह नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) ने COVID-19 महामारी को देखते हुए अप्रैल महीने के लिए एकतरफा सीज़फायर की घोषणा की है। ईएलएन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यह ईएलएन की तरफ से कोलंबियाई लोगों के लिए एक मानवीय प्रयास है जो कोरोनावायरस की तबाही झेल रहे हैं।" ये बयान 28 मार्च को जारी किया गया था लेकिन 30 मार्च को प्रकाशित हुआ।

ईएलएन ने बताया कि "रोकने की प्रक्रिया जारी थी" और यदि उन पर कोलंबिया के सशस्त्र बलों द्वारा हमला किया गया तो इसके लड़ाके खुद की रक्षा करेंगे।

इस गुरिल्ला समूह ने राष्ट्रपति इवान डुके की सरकार से "द्विपक्षीय और अस्थायी" संघर्ष विराम को अंतिम रूप देने के लिए क्यूबा की राजधानी हवाना में अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत फिर से स्थापित करने का आह्वान किया।

उन्होंने "लोगों के खिलाफ उत्पीड़न और सामाजिक नेताओं तथा जमीन से जुड़े एक्टिविस्ट की हत्या को रोकने के लिए" भी कहा।

उक्त बयान में ईएलएन ने Covid-19 महामारी के चलते उत्पन्न संकट का विश्लेषण किया और नोवल कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के लिए संसाधनों और कार्यों को लेकर प्रतिक्रिया न देने के लिए राष्ट्रीय सरकार की निंदा की।

इस विद्रोही संगठन ने "राजनीतिक कैदियों" को मुक्त करते हुए स्वास्थ्य के इस संकटकाल के बीच जेल में बंद कैदियों को कम करने की मांग की।

इसने यह भी मांग किया है कि सरकार Covid-19के ट्रांसमिशन की पुष्टि करने के लिए कोलम्बिया के सभी लोगों को निःशुल्क जांच कराने की सुविधा दे साथ ही कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक सामग्री मुहैया कराए।

इसने सरकार से सभी परिवारों को हर 15 दिनों पर बुनियादी भोजन की मुफ्त आपूर्ति करने को कहा है साथ ही बेरोज़गार लोगों, छोटे और मध्यम उद्योगपतियों, व्यापारियों और किसानों को सब्सिडी देने को कहा है और अन्य उपायों के साथ ऋण चुकौती को टालने के लिए कहा है।

30 मार्च तक कोलंबिया में COVID-19 के 798 मामलों की पुष्टि की गई है और 13 मौत के मामले सामने आए हैं।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest