Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना लॉकडाउनः ज़बरिया एकांत में कुछ और किताबें

वरिष्ठ लेखक अजय सिंह अपने इस आलेख में तीन ज़रूरी किताबों का ज़िक्र कर रहे हैं, जो हम सबके लिए महत्वपूर्ण हैं। ये हैं- ‘फ़ेसबुक का असली चेहरा’, ‘तफ़्तीश’ और ‘सत्ता की सूली’। 
ज़बरिया एकांत में कुछ और किताबें

यह बात ग़ौर करने की है कि सोशल मीडिया के जितने भी प्रभावशाली प्लेटफ़ार्म हैं, वे सब अमेरिकी हैं, और अमेरिका की भू-राजनीतिक व सांस्कृतिक रणनीति की ज़रूरत के तहत उनका संचालन होता है। इंटरनेट की समूची दुनिया अमेरिकी छत्रछाया में है। किसी का भी नाम लीजिये—गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, वाट्सएप, इंस्टाग्राम—वे सब अमेरिका के अरबपति-खरबपति टेक्नोक्रेटों के नियंत्रण व स्वामित्व में हैं। इन टेक्नोक्रेटों के तार अमेरिका के शीर्ष सत्ता प्रतिष्ठान से—जिसमें रक्षा व ख़ुफ़िया मशीनरी शामिल है—जुड़े हैं। सोशल मीडिया पर अमेरिका का ज़बर्दस्त कब्ज़ा है, और इसके जरिए वह दुनिया के दिमाग़ पर पैनी नज़र रखता है।

हाल के वर्षों में कई देशों में सोशल मीडिया के इन प्लेटफ़ार्मों की भूमिका व निष्पक्षता के बारे में गंभीर सवाल उठते रहे हैं। ख़ासकर फ़ेसबुक और वाट्सएप को लेकर, क्योंकि इन दोनों का दायरा बहुत बड़ा और पहुंच बहुत दूर तक है। भारत इससे अछूता नहीं है, और यहां भी इन दोनों कंपनियों का कामकाज गंभीर सवालों के घेरे में है।

वर्ष 2019 में छप कर आयी किताब ‘फ़ेसबुक का असली चेहरा’ भारत में फ़ेसबुक और वाट्सएप के कामकाज की आलोचनात्मक जांच-पड़ताल करती है। अपने देश के संदर्भ में इस किताब का ख़ासा महत्व है, हालांकि इस पर चर्चा बहुत कम हुई है। इसे सिरिल सैम और परंजय गुहा ठाकुरता ने मिल कर लिखा है। इन दोनों पत्रकारों ने मेहनत से छानबीन कर इकट्ठा किये गये तथ्यों का विश्लेषण कर बताया है कि फ़ेसबुक और वाट्सएप सत्ताधारी दक्षिणपंथी पार्टी की राजनीति को बढ़ावा देने का काम करते रहे हैं। इन दोनों कंपनियों का यह दावा कि हम निष्पक्ष हैं, सरासर झूठा है। (इन दोनों कंपनियों का मालिक एक ही व्यक्ति—मार्क ज़ुकरबर्ग—है।)

Facebook.jpg

सिरिल सैम और परंजय गुहा ठाकुरता  ने ‘फ़ेसबुक का असली चेहरा’ में तथ्य और आंकड़े देकर बताया है कि दोनों कंपनियां (फ़ेसबुक और वाट्सएप) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़ायदा पहुंचाने में शामिल रही हैं। यह काम 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले से चलता आ रहा है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस अभियान ने 2019 का लोकसभा चुनाव आते-आते और आक्रामक रूप ले लिया।

फ़र्ज़ी, ग़लत और नफ़रत फैलाने वाली ख़बरें जारी करना, ग़लत-सलत प्रचार चलाना, सरकार बनाने-गिराने का खेल खेलना, जानकारियां चुराना, आम चुनाव के नतीज़े को नरेंद्र मोदी व भाजपा के पक्ष में मोड़ देने के लिए हर तरह की तिकड़म करना फ़ेसबुक और वाट्सएप का धंधा रहा है। सोशल मीडिया के असली चरित्र को समझने के लिए यह ज़रूरी किताब है। यह किताब मई 2019 में लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के ठीक पहले आयी।

मान लीजिये, आपसे कुछ सवाल पूछे जायें। मसलनः ‘तुम मुसलमान हो?’, ‘तुम लोग उर्दू अख़बार में ही काम क्यों करते हो?’, ‘यह अवामी तहरीक का क्या मतलब होता है?’, ‘तुम लोग अख़बार निकालते हो या आंदोलन चलाते हो?’, ‘तुम्हारे लिए क्या बड़ा है, मज़हब या मुल्क?’—तो समझ लीजिये, यह हिंदुस्तान की पुलिस है और आप मुसलमान हैं। अगर आप मुसलमान हैं, तो आप शर्तिया तौर पर आतंकवादी हैं! और आतंकवादी की जगह या तो जेल है या कोई सुनसान जगह, जहां उसका एनकाउंटर किया जा सके!

Tafteesh.jpg

लेखक राजेश कुमार का नाटक ‘तफ़्तीश’ (2015) इस सवाल को बड़ी तल्ख़ी और तीखेपन से उठाता है कि हिंदुस्तान में मुसलमान की जगह कहां है और क्या है। या, उसकी कोई जगह है भी कि नहीं! ऊपर के पैराग्राफ़ में जो डायलाग दिये गये हैं, वे ‘तफ़्तीश’ नाटक से लिये गये हैं। एक घंटा तीस मिनट की अवधि का यह नाटक एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसे लेखक ने अपनी कल्पना से विस्तारित किया है। यह परेशान करनेवाला सशक्त नाटक है।

पूरी सरकारी मशीनरी, जिसमें पुलिस व सेना शामिल है, किस तरह इस्लामाफ़ोबिया और हिंदू दिमाग़ (हिंदू साइक) से संचालित होती है, इसे राजेश कुमार ने बड़ी बेबाकी से ‘तफ़्तीश’ में उजागर किया है। एक मुसलमान का उत्पीड़न सिर्फ इसलिए होता है कि वह मुसलमान है। सरकारी आतंक (स्टेट टेरर) मुसलमान के साथ जो चाहे सलूक करने के लिए आज़ाद है।

2020 के हिंदुस्तान में जिस तरह उग्र दक्षिणपंथी राजसत्ता बड़े  पैमाने पर नौजवान मुसलमान ऐक्टिविस्टों को गिरफ़्तार कर रही है, उसका पूर्वाभास ‘तफ़्तीश’ नाटक में मौजूद है। नाटक 2013 में लिखा गया था, और छपा दो साल बाद।

कभी-कभी ज़रूरी, प्रासंगिक किताबें ग़ुमनामी में रह जाती हैं। ऐसी ही एक किताब है, ‘सत्ता की सूली’ (2019)। इसे समाचार पोर्टल जनचौक से जुड़े तीन पत्रकारों—महेंद्र मिश्र, प्रदीप सिंह और उपेंद्र चौधरी—ने मिलकर लिखा है।

सत्ता की सूली.jpg

नागपुर में 1 दिसंबर 2014 को जज ब्रिजगोपाल हरिकिशन लोया की रहस्यमय मृत्यु हो गयी थी। तीन सौ पेज की किताब ‘सत्ता की सूली’ बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इसी मौत और इससे जुड़ी घटनाओं, काग़ज़ात व दस्तावेज़ों पर केंद्रित है। इस किताब का संपादन ढंग से नहीं हुआ है, इसमें बेतरतीबपना और दोहराव है, इसके बावजूद यह किताब ध्यान देने लायक है।

सीबीआई अदालत के जज लोया सोहराबुद्दीन फ़र्जी मुठभेड़ हत्या का मामला देख रहे थे। इस हत्या में भाजपा नेता अमित शाह मुख्य अभियुक्त थे। अमित शाह बाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और अब केंद्रीय गृह मंत्री हैं। हत्या के इस मामले में अमित शाह को गिरफ़्तार किया गया था और बाद में उन्हें गुजरात से तड़ीपार किया गया था।

मई 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जज लोया पर बहुत दबाव था कि वह इस मामले को रफ़ा-दफ़ा करें। लेकिन लोया दबाव, प्रलोभन व भय के आगे झुके नहीं। उनकी संदिग्ध मौत के बाद यह मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया गया और अमित शाह पर से हत्या का मामला हटा लिया गया। ‘सत्ता की सूली’ किताब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल करती है और मांग करती है कि जज लोया की संदिग्ध मौत की दोबारा जांच हो। हमें भी यह मांग करनी चाहिए, क्योंकि शक की सूई नरेंद्र मोदी सरकार की ओर इशारा कर रही है।

(लेखक वरिष्ठ कवि व राजनीतिक विश्लेषक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

इसे भी पढ़ें :  कोरोना लॉकडाउनः ज़बरिया एकांत के 60 दिन और चंद किताबें

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest