Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना वायरस: रोजगार का संकट, गांव की याद और लॉकडाउन

लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है जिसके चलते लोग गांवों की तरफ जा रहे हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी बंदी ज़रूरी कदम है लेकिन यह हर उस चीज़ का विकल्प नहीं है जो सरकार को करना चाहिए।
कोरोना वायरस
Image courtesy: Twitter

एक वक्त था जब 30 वर्षीय सूरज कुमार सुबह 6 बजे ही रिक्शा लेकर दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित मदर डेयरी प्लांट के सामने खड़े हो जाते थे। दिनभर भागदौड़ की स्थिति रहती थी। कई बार दोपहर में भोजन करने का वक्त मिलता था लेकिन अभी वो बिल्कुल खाली हैं। सुबह 11 बजे के करीब उनसे मुलाकात होती है। वह मदर डेयरी के बगल ही एक बरसाती की बनी झुग्गी में अपने रिक्शे पर बैठे हुए होते हैं।

सूरज कहते हैं, 'पिछले पांच दिन से कोई काम नहीं है। अब तो पुलिस वाले रिक्शा भी नहीं निकालने दे रहे हैं। अगर आप रिक्शा निकालकर सड़क पर खड़े हो जाओ तो कोई सवारी नहीं मिलती है। हालांकि पुलिस वालों की गालियां जरूर मिल जाती है। अभी तो ज्यादातर नजदीक के जिलों के लोग अपने गांवों की तरफ निकल गए हैं। मेरा घर दूर है इसलिए फंसे हुए हैं। ट्रेन और बस कुछ नहीं चल रही है।'

मदर डेयरी के सामने ही एनएच 24 है। लॉकडाउन के समय भी बड़ी संख्या में पैदल सफर करते हुए लोग दिख जाएंगे। उसी सड़क पर अपने दो लोग पैदल जा रहे थे। इसमें मुजफ्फरनगर के रहने वाले राम सूरत भी थे। उन्होंने बताया, 'बस और ट्रेन सरकार ने बंद कर दी है। ऐसे में घर पैदल ही जाना होगा। प्रधानमंत्री ने अपील की है जो जहां पर रहे वहीं रुका रहे लेकिन हमारे सामने संकट यह है कि यहां कोई काम नहीं है। इसलिए खाने का संकट खड़ा हो जाएगा। गांव पहुंच जाएंगे तो कटाई का काम शुरू होने वाला है। उसमें घरवालों का हाथ बंटा देंगे।'

वो आगे कहते हैं, 'पैदल जाने वाले लोगों को पुलिस वाले ज्यादा परेशान नहीं कर रहे हैं। अगर कोई सब्जी या दूध की गाड़ी मिल जाएगी तो आराम से घर पहुंच जाएंगे। नहीं तो पैदल ही यह सफर तय करना होगा। यहां रुकने का कोई मतलब नहीं बन रहा है।'

राम सूरत की तरह ही सैकड़ों और लोग उस सड़क से घर वापसी कर रहे हैं। ज्यादातर की कहानी यही है। लॉकडाउन की वजह से उनका रोजगार छिन गया है तो उन्हें गांव की याद आ रही है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन की देशव्यापी बंदी की घोषणा की है। उनके इस कदम की सराहना की जानी चाहिए। क्योंकि अभी तक का बाकी देशों का अनुभव यह बता रहा है कि इस वायरस से निपटने में लॉकडाउन एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है।

देशव्यापी बंदी ज़रूरी कदम है लेकिन यह हर उस चीज का विकल्प नहीं है जो सरकार को करना चाहिए। इसे दो तरीके से देखे जाने की ज़रूरत है। पहला इसका आर्थिक पक्ष है।

करोड़ों मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी, कर्मचारी वगैरह अपना खर्च कैसे चलाएंगे। इसका ध्यान दिए जाने की जरूरत है। कुछ राज्य सरकारें इस पर फोकस कर रही है लेकिन यह वह पहलू है जिस पर ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

लाखों गरीबों को राशन देने, वंचितों के खाते में पैसे डलवाने, कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों को आवास सुरक्षा देने, आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली रखने और उन वस्तुओं को जरूरतमंद लोगों के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए सरकार को युद्धस्तर पर लगना पड़ेगा। फिलहाल इसे लेकर देश भर की सरकारें अभी उदासीन नजर आ रही हैं।

दरअसल इस लॉकडाउन का गरीबों पर कितना बुरा असर होगा अभी इसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकारों को मिलकर काम करना होगा। सरकार को इस पूरी आपदा से निपटने के लिए रोडमैप तैयार करना होगा। बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें अगले कुछ दिनों में सरकारी मदद की जरूरत पड़ेगी। उदाहरण के लिए देशभर में 18 लाख बेघर हैं जिन्हें अगले कुछ दिन सरकार की ही सहायता पर आश्रित रहना होगा।

इसके अलावा देश की श्रम शक्ति का अधिकांश हिस्सा असंगठित क्षेत्र में काम कर रहा है। उसे इस लॉकडाउन की कीमत आय की कमी के रूप में चुकाना होगा। अभी सरकार ने अपील की है कि वेतन और भत्तों में कटौती नहीं होनी चाहिए लेकिन इस अपील का लागू होना मुश्किल दिख रहा है। छोटे कारोबारी खुद तबाह दिख रहे हैं। आने वाले दिनों में हो सकता है कि वह अपने कर्मचारियों को वेतन देने की हालात में ही न रह जाएं। ऐसे में सरकार को किसी रूप में हस्तक्षेप करके ज्यादा से ज्यादा लोगों के हाथ में नकदी पहुंचानी होगी।

इस लॉकडाउन का दूसरा पक्ष स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा है। देश में प्रति दस लाख लोगों में 12 की जांच की जा रही है। चीन में यह आंकड़ा प्रति 10 लाख पर 221 है तो यूरोपीय और अमेरिकी देशों में यह हजारों में है। जिस तरह इस वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन जरूरी है। उसी तरह ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच भी उतनी ही जरूरी है ताकी एक निश्चित समय पर इसे रोका जा सके। नहीं तो लॉकडाउन करके हम जो हासिल करना चाहते हैं वह संभव नहीं हो पाएगा।

इसी तरह हमारे यहां प्रति 11,600 लोगों पर एक चिकित्सक है, जो हमारी दयनीय हालत के बारे में बखूबी बयान कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर देश को अपनी जीडीपी को 4 से 5 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च करना चाहिए। एक ऐसी सरकार जिसने कुछ ही दिनों में देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया वह अब भी स्वास्थ्य पर जीडीपी का सिर्फ डेढ़ प्रतिशत खर्च कर रही है। यह एक बड़े संकट की तरफ इशारा कर रही है।

शहरों का आंकड़ा तब भी ठीक है लेकिन गांवों की तरफ पलायन करते ये मजदूर अगर अपने साथ इस वायरस को भी ले गए तो हालात बेकाबू हो जाएंगें। ऐसे में हमारी सरकारों के लिए यह समय अपनी नीतियों को लेकर सोचने का है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest