Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश में एक दिन में रिकॉर्ड 8 हज़ार से अधिक नये मामले, 193 लोगों की मौत

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के फिर से रिकॉर्ड नये 8,380 मामले सामने आये हैं। देश भर में अब कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1 लाख 82 हज़ार के पार पहुंच गयी है।
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में यानी कल, 30 मई सुबह 8 बजे से लेकर आज 31 मई सुबह 8 बजे तक, फिर से रिकॉर्ड 8,380 नये मामले दर्ज किये गए हैं और 24 घंटों में कोरोना से पीड़ित 193 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 4,614 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,82,143 हो गयी है, जिसमें से 47.75 फ़ीसदी यानी 86,984 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, और कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक कुल 5,164 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 89,995 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 37,37,027 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,25,428 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

Covid19 India Infographic as on 31 May.jpg

राज्यवार कोरोना के नये मामले

कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले 14 राज्यों से सामने आये हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 2,940 मामले सामने आये, दिल्ली से 1,163 मामले, तमिलनाडु से 938 मामले, गुजरात से 409 मामले, पश्चिम बंगाल से 317 मामले, बिहार से 260 मामले, राजस्थान से 252 मामले, मध्य प्रदेश से 246 मामले, हरियाणा से 202 मामले, जम्मू और कश्मीर से 177 मामले, उत्तर प्रदेश से 161 मामले, असम से भी 161 मामले, कर्नाटक से 141 मामले, और आंध्र प्रदेश से 133 नये मामले सामने आये हैं।

साथ ही ओडिशा से 96 मामले सामने आये, तेलंगाना से 74 मामले, केरल से 58 मामले, झारखंड से 52 मामले, पंजाब से 36 मामले, उत्तराखंड से 33 मामले, छत्तीसगढ़ से 32 मामले, हिमाचल प्रदेश से 18 मामले, त्रिपुरा से 17 मामले, नागालैंड से 11 मामले, मणिपुर से 3 मामले और एक-एक नया मामला गोवा और अरुणाचल प्रदेश से सामने आया है।

बीते दिन देश के 8 राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश से कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिनमें- चंडीगढ़, लद्दाख, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मेघालय, दादरा और नगर हवेली, मिज़ोरम और सिक्किम शामिल हैं।

राज्यवार कोरोना से मौत

कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 193 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, सबसे अधिक मरीज़ों की मौत महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में हुई हैं। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 99 मरीज़ों की मौत हुई, गुजरात में 27 मरीज़ों की मौत हुई, और दिल्ली में 18 मरीज़ों की मौत हुई है।

साथ ही 24 घंटों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में 9-9 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल में 7 मरीज़ों की मौत हुई, तमिलनाडु और तेलंगाना में 6-6 मरीज़ों की मौत हुई, बिहार में 5 मरीज़ों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 3 मरीज़ों की मौत हुई, पंजाब में 2 मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ की मौत हरियाणा और केरल में हुई है।

कोरोना से जुड़ी राज्यवार अन्य ख़बरें

पंजाब में कोविड-19 के प्रबंधन को मजबूत बनाने और नियंत्रण के लिए पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी नियमों और दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मामलों में जुर्माना बढ़ा दिया है। अब सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये, होम क्वारंटाइन के निर्देशों के उल्लंघन पर 2,000 रुपये, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 500 रुपये, दुकानदारों/व्यावसायिक स्थानों के मालिकों द्वारा सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन पर 2,000 रुपये, सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन पर बस मालिकों पर 3,000 रुपये, कारों पर 2,000 रुपये और ऑटो रिक्शा/ दोपहिया वाहनों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

केरल के कन्नूर शहर में व्यापक स्तर पर लॉकडाउन की शर्तों के उल्लंघन को देखते हुए आधिकारिक स्तर पर तिहरा लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है।

तमिलनाडु राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए 300 करोड़ रुपये का कोविड-19 सहायता पैकेज देने की घोषणा की है। चेन्नई-अंडमान के लिए जहाज सेवा फिर से चालू कर दी गई है।

कर्नाटक राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिक्रिया मिलने के बाद रविवार को शटडाउन के आदेश को पूरी तरह वापस ले लिया है। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण के लिए सभी यात्रियों को 650 रुपये का भुगतान करना चाहिए।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन 10,641 रिथुभरोसा केन्द्रों का शुभारम्भ किया, जिसका उद्देश्य 5 एकड़ तक जमीन वाले किसानों को सालाना 13,500 रुपये की नकद वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है; योजना के अंतर्गत एससी, एसटी, बीसी और अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित काश्तकार किसानों को भी फायदा मिलेगा। इस धनराशि में पीएम किसान योजना के अंतर्गत केन्द्र द्वारा 51 लाख से ज्यादा किसानों को प्रति परिवार 6,000 रुपये की वार्षिक सहायता और मुफ्त बोरवेल तथा प्रति दिन नौ घंटे तक मुफ्त बिजली भी शामिल है।

तेलंगाना आईसीएमआर ने तेलंगाना में शहरी जनसंख्या में सार्स-सीओवी-2 के संक्रमण को समझने के लिए राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएन) के साथ भागीदारी में हैदराबाद के पांच संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है। आईसीएमआर और एनआईएन के दल राज्य सरकार की सहायता से नमूनों का संग्रह कर रहे हैं।

असम में सीएसआईआर-एनईआईएसटी कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला जोरहाट में जल्द परिचालन में आ जाएगी।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest