Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच बढ़ रहा ओमिक्रॉन के सब स्ट्रेन BA.4, BA.5 का ख़तरा 

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 20 फ़ीसदी से ज़्यादा की कमी आयी है, लेकिन पिछले एक सप्ताह के भीतर स्ट्रेन BA.4 और BA.5 के दो-दो मामले सामने आ चुके है।
covid

दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में आज 20 फ़ीसदी से ज़्यादा की कमी आयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज मंगलवार, 24 मई को जारी आकड़ो के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,675 नए मामले सामने आए हैं । जबकि कल 23 मई को जारी आकड़ों में कोरोना के 2,022 मामले सामने आए थे । देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA.4 और BA.5 ख़तरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

दरअसल में गुजरात में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA.5 का मामले सामने आने का दावा किया जा रहा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वडोदरा के मरीज की नासोफेरींजल (नाक के) सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग गांधीनगर स्थित गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में की गई है और 23 मई को सैंपल हरियाणा में भारतीय बायोलॉजिकल डाटा सेंटर (आईबीडीसी) को वेरिफिकेशन और ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.5 की पुष्टि के लिए भेजे गए है । साथ ही आपको बता दे देश में स्ट्रेन BA.5 का यह दूसरा मामला सामने आया है । इससे पहले स्ट्रेन BA.5 का पहला मामला रविवार को तेलंगाना में 80 साल के बुजुर्ग के कोरोना सैंपल में पाया गया था । वही देश में स्ट्रेन BA.4 के दो मामले सामने आ चुके है, स्ट्रेन BA.4 का पहला मामला हैदराबाद में और दूसरा मामला तमिलनाडु से सामने आ चुका है। 

देश में पिछले एक सप्ताह के भीतर स्ट्रेन BA.4 और BA.5 के दो-दो मामले सामने आ चुके है । आपको बता दे की ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA.4 और BA.5 दुनियाभर में कहर मचा चुके है। अब सवाल यह सामने आता है की अगर भारत में स्ट्रेन BA.4 और BA.5 फैलता है तो किस हद तक लोगों को प्रभावित करेगा ? क्या स्ट्रेन BA.4 और BA.5 कोरोना की चौथी लहर के रूप में उभर कर सामने तो नहीं आएगा? 

राज्यों में कोरोना के दैनिक आकड़ों पर बात करे तो, दिल्ली और हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलो में कमी आयी है। दिल्ली में करीब डेढ़ महीने बाद कोरोना का दैनिक आंकड़ा 300 से निचे आया है। वही हरियाणा में एक महीने बाद बाद कोरोना का दैनिक आकड़ा 200 से निचे आया है । इसके अलावा बीते दिन देशभर में कोरोना से 31 मरीज़ों की मौत हुई जोकि केरल में हुई है । साथ ही इस बीच देश भर में कोरोना से पीड़ित 1,635 मरीज़ों को ठीक किया गया है। और एक्टिव मामलों में आज 9 मामलों की बढ़ोतरी हुई हैं। 

देश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 40 हज़ार 68 हो गयी है। जिनमें से अब तक 5 लाख 24 हज़ार 490 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना से पीड़ित 98.75 फ़ीसदी यानी 4 करोड़ 26 लाख 737 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 0.03 फ़ीसदी यानी 14 हज़ार 841 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 1 अरब 92 करोड़ 52 लाख 70 हज़ार 955 डोज दी जा चुकी हैं। जिनमें से 13 लाख 76 हज़ार 878 वैक्सीन की डोज पिछले 24 घंटों में दी गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 84 करोड़ 74 लाख 99 हज़ार 852 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 4 लाख 7 हज़ार 626 सैंपलों की जांच पिछले 24 घंटों में हुई है।

राज्यवार कोरोना के नये मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,675 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें केरल से 482 मामले, दिल्ली से 268 मामले, महाराष्ट्र से 208 मामले, हरियाणा से 161 मामले, उत्तर प्रदेश से 122 मामले, कर्नाटक से 107 मामले, राजस्थान से 52 मामले, मिज़ोरम से 45 मामले, तमिलनाडु से 35 मामले, मध्य प्रदेश से 32 मामले, पश्चिम बंगाल से 31 मामले, तेलंगाना से 27 मामले, गुजरात से 24 मामले, पंजाब से 14 मामले और गोवा से 13 मामले सामने आए हैं। 

साथ ही, उत्तराखंड से 12 मामले, छत्तीसगढ़ से 9 मामले, ओड़िशा से 7 मामले, बिहार से 6 मामले, झारखण्ड और जम्मू कश्मीर से 5-5 मामले, चंडीगढ़ से 4 मामले और दो-दो मामले आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी से सामने आए है । बीते दिन असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दादरा नगर हवेली और दमन दीव से कोई मामला सामने नहीं आया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest