Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 5,09,899 नए मामले, 9,254 मरीज़ों की मौत

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 55 लाख 55 हज़ार 533 हो गयी है। जिनमें से अब तक 20 लाख 40 हज़ार 85 मरीज़ों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज मंगलवार, 19 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,09,899 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से 9,254 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,17,371 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 55 लाख 55 हज़ार 533 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 20 लाख 40 हज़ार 85 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 26 लाख 34 हज़ार 885 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देशवार कोरोना के नए मामल

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,09,899 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,37,885 मामले, स्पेन से 84,287 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 37,610 मामले, ब्राजील से 23,671 मामले, रूस से 22,509 मामले, कोलम्बिया से 14,719 मामले, भारत से 10,050 मामले, जर्मनी से 9,253 मामले, इंडोनेशिया से 9,086 मामले, साउथ अफ्रीका से 9,010 मामले, इटली से 8,825 मामले, अर्जेंटीना से 8,185 मामले, मैक्सिको से 8,074 मामले, पुर्तगाल से 6,702 मामले, इजराइल से 6,560 मामले, कनाडा से 6,420 मामले, तुर्की से 5,862 मामले, ईरान से 5,806 मामले, जापान से 4,890 मामले, नीदरलैंड से 4,792 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 4,703 मामले, चिली से 3,918 मामले, फ्रांस से 3,798 मामले और संयुक्त अरब अमीरात से 3,471 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 69,813 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9,254 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,381 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 602 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 544 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 458 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 455 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 452 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 425 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 404 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 377 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 373 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 362 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 344 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 295  मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 167 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 164 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 137 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 111 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 110 मरीज़ों की मौत हुई और कनाडा में 106 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,987 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest