Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: विश्व स्तर पर कोरोना का क़हर जारी, 24 घंटो में हुई 17,403 मरीज़ों की मौत

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,89,683 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही कोरोना से 24 घंटो में 17,403 मरीज़ों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज गुरुवार, 21 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,89,683 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से 17,403 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,32,062 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 68 लाख 57 हज़ार 616 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 20 लाख 74 हज़ार 618 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 33 लाख 67 हज़ार 302 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,89,683 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,78,255 मामले, ब्राजील से 64,385 मामले, स्पेन से 41,576 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 38,992 मामले, जर्मनी से 29,003 मामले, फ्रांस से 26,877 मामले, रूस से 20,806 मामले, मैक्सिको से 20,548 मामले, कोलम्बिया से 17,908 मामले, भारत से 15,244 मामले, पुर्तगाल से 14,647 मामले, इटली से 13,568 मामले, साउथ अफ्रीका से 12,710 मामले, पेरू से 12,647 मामले, इंडोनेशिया से 12,568 मामले, अर्जेंटीना से 12,112 मामले, इजराइल से 10,213 मामले, चेकिया से 9,628 मामले, पोलैंड से 6,943 मामले, तुर्की से 6,435 मामले, ईरान से 6,182 मामले, कनाडा से 5,701 मामले, नीदरलैंड से 5,603 मामले और जापान से 5,519 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 1,01,613 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 17,403 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 4,229 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 1,826 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,539 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,340 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 1,013 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 582 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 566 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 524 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 464 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 443 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 390 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 310 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 274 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 267 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 227 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 219 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 206 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 174 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 159 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 151 मरीज़ों की मौत हुई और अर्जेंटीना में 150 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 2,350 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest