Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में मौत का आंकड़ा 21 लाख के पार हुआ

दुनिया में 24 घंटों में कोरोना के 6,55,193 नए मामले सामने आए और 15,772 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में संक्रमण के कारण अब तक 21 लाख 7 हज़ार 281 लोग अपनी जान गवा चुके है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शनिवार, 23 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,55,193 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से 15,772 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,82,707 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 81 लाख 74 हज़ार 74 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 21 लाख 7 हज़ार 281 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 41 लाख 15 हज़ार 919 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,55,193 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,86,891 मामले, ब्राजील से 56,552 मामले, स्पेन से 42,885 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 40,321 मामले, फ्रांस से 23,324 मामले, रूस से 21,182 मामले, मैक्सिको से 21,007 मामले, जर्मनी से 16,366 मामले, कोलम्बिया से 15,073 मामले, भारत से 14,256 मामले, पुर्तगाल से 13,987 मामले, इटली से 13,633 मामले, इंडोनेशिया से 13,632 मामले, साउथ अफ्रीका से 11,761 मामले, अर्जेंटीना से 10,753 मामले, पेरू से 9,693 मामले, चेकिया से 7,488 मामले, पोलैंड से 6,693 मामले, ईरान से 6,332 मामले, इजराइल से 6,159 मामले, तुर्की से 5,967 मामले, कनाडा से 5,827 मामले, नीदरलैंड से 5,799 मामले, यूक्रेन से 5,679 मामले और जापान से 5,045 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 88,888 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 15,772 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,655 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,440 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 1,401 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,096 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 837 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 649 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 575 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 566 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 472 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 400 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 399 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 347 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 250 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 234 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 230 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 220 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 177 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 157 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 152 मरीज़ों की मौत हुई और तुर्की में 149 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 2,366 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest