Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में कोरोना से अब तक क़रीब 6 करोड़ लोग संक्रमित

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,88,416 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 5 करोड़ 97 लाख 59 हज़ार 494 हो गयी है। जिनमे एक्टिव मामलो की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 82 हज़ार 381 हो गयी है।
/Corona-update-world-25th-november-covid-19

 दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज बुधवार, 25 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,88,416 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 12,785 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3,71,426 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 5 करोड़ 97 लाख 59 हज़ार 494 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 14 लाख 9 हज़ार 252 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। और कोरोना से पीड़ित 3 करोड़ 82 लाख 67 हज़ार 861 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलो की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 82 हज़ार 381 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 5,88,416 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,72,935 मामले, भारत से 44,376 मामले, पोलैंड से 32,733 मामले, ब्राजील से 31,100 मामले, रूस से 24,087 मामले, इटली से 23,227 मामले, स्वीडन से 17,265 मामले, जर्मनी से 16,370 मामले, ईरान से 13,721 मामले, यूक्रेन से 12,526 मामले, स्पेन से 12,228 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 11,344 मामले, मैक्सिको से 10,794 मामले, फ्रांस से 10,186 मामले, रोमानिया से 7,753 मामले, कोलम्बिया से 7,515 मामले, तुर्की से 7,381 मामले, अर्जेंटीना से 7,164 मामले, सर्बिया से 6,842 मामले, चेकिया से 5,896 मामले, कनाडा से 5,282 मामले, जॉर्डन से 4,586 मामले, बुल्गारिया से 4,382 मामले, ऑस्ट्रिया से 4,377 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 4,241 मामले, इंडोनेशिया से 4,192 मामले, नीदरलैंड से 4,002 मामले, मोरक्को से 3,999 मामले, हंगरी से 3,929 मामले, पुर्तगाल से 3,919 मामले, अजरबैज़ान से 3,646 मामले, जॉर्जिया से 3,128 मामले और पाकिस्तान से 3,009 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 60,281 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12,785 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 2,146 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 1,012 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 853 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 813 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 630 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 608 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 540 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 537 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 483 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में भी 483 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 481 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 372 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 310 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 198 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 196 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में भी 196 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 183 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 161 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 157 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 139 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया में 118 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 117 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 115 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 109 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 106 मरीज़ों की मौत हुई और ग्रीस में 101 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,621 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest