Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 5,81,197 नए मामले, 10,739 मरीज़ों की मौत

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,81,197 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ 9 लाख 73 हज़ार 636 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार, 27 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,81,197 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 10,739 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3,65,096 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 9 लाख 73 हज़ार 636 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 14 लाख 32 हज़ार 47 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। और कोरोना से पीड़ित 3 करोड़ 90 लाख 69 हज़ार 813 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलो की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 4 लाख 71 हज़ार 776 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 5,81,197 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,10,611 मामले, भारत से 43,082 मामले, ब्राजील से 37,614 मामले, तुर्की से 36,008 मामले, इटली से 29,001 मामले, रूस से 25,195 मामले, जर्मनी से 21,951 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 17,557 मामले, पोलैंड से 16,690 मामले, यूक्रेन से 15,623 मामले, ईरान से 13,961 मामले, फ्रांस से 13,663 मामले, स्पेन से 12,289 मामले, कोलम्बिया से 9,496 मामले, अर्जेंटीना से 9,043 मामले, रोमानिया से 9,005 मामले, मैक्सिको से 8,107 मामले, सर्बिया से 7,606 मामले, पुर्तगाल से 6,383 मामले, हंगरी से 6,360 मामले, चेकिया से 6,305 मामले, स्वीडन से 5,841 मामले, कनाडा से 5,679 मामले, ऑस्ट्रिया से 5,526 मामले, जॉर्डन से 5,000 मामले, इंडोनेशिया से 4,917 मामले, नीदरलैंड से 4,605 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 4,509 मामले, मोरक्को से 4,178 मामले, क्रोएशिया से 4,009 मामले, जॉर्जिया से 3,801 मामले, अजरबैज़ान से 3,705 मामले, बुल्गारिया से 3,568 मामले, पाकिस्तान से 3,113 मामले और साउथ अफ्रीका से 3,069 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 64,127 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 10,739 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,232 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 822 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 691 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 645 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 580 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 515 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 492 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 482 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 430 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 341 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 337 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 234 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 227 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 174 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 171 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 168 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 162 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 159 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 142 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 127 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 116 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 115 मरीज़ों की मौत हुई और ऑस्ट्रिया में 106 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,773 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest