Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: भारत के अलावा शेष दुनिया में 6 लाख से ज्यादा नए मामले, 12,014 मरीज़ों की मौत

भारत के अलावा शेष दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,02,219 नए मामले सामने आए हैं। जिनमे अमेरिका से 1 लाख 80 हज़ार से ज़्यादा नए मामले और 2,597 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ 38 लाख 39 हज़ार 23 हो गयी है।
COVID

 दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज बुधवार, 2 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के अलावा शेष दुनिया में पिछले 24 घंटों में 6,02,219 नए मामले सामने आए हैं और 12,014 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 46,3307 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 38 लाख 39 हज़ार 23 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 14 लाख 80 हज़ार 1 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। और कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 9 लाख 90 हज़ार 138 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 13 लाख 68 हज़ार 884 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,02,219 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,80,083 मामले, ब्राजील से 50,909 मामले, कज़ाख़स्तान से 43,217 मामले, तुर्की से 30,110 मामले, रूस से 26,126 मामले, जर्मनी से 24,766 मामले, इटली से 19,347 मामले, स्वीडन से 17,629 मामले, ईरान से 13,881 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 13,497 मामले, यूक्रेन से 12,774 मामले, पोलैंड से 9,113 मामले, मैक्सिको से 8,819 मामले, स्पेन से 8,257 मामले, अर्जेंटीना से 8,037 मामले, सर्बिया से 7,999 मामले, कोलम्बिया से 7,986 मामले, कनाडा से 5,495 मामले, चेकिया से 5,176 मामले, इंडोनेशिया से 5,092 मामले, अजरबैज़ान से 4,426 मामले, रोमानिया से 4,272 मामले, नीदरलैंड से 4,199 मामले, जॉर्डन से 4,187 मामले, हंगरी से 3,951 मामले, स्विट्जरलैंड से 3,802 मामले, जॉर्जिया से 3,759 मामले और मोरोक्को से 3,508 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 71,802 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12,014 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 2,597 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 825 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 785 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 697 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 603 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 559 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 483 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 449 मरीज़ों की मौत हुई, कजाखस्तान में 444 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 442 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 382 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 231 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 199 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 198 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 190 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 168 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 154 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 153 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम में 141-141 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 136 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्जरलैंड में 125 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 117 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 112 मरीज़ों की मौत हुई, ग्रीस में 111 मरीज़ों की मौत हुई और साउथ अफ्रीका में 109 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,463 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest