Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में अब तक के रिकॉर्ड 6 लाख 90 हज़ार नए मामले

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के रिकॉर्ड 6,90,389 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ 52 लाख 20 हज़ार 557 हो गयी है। जिनमें से अब तक 15 लाख 6 हज़ार 251 मरीज़ों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार, 4 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अब तक के रिकॉर्ड 6,90,389 नए मामले सामने आए हैं और 12,531 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 4,35,856 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 52 लाख 20 हज़ार 557 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 15 लाख 6 हज़ार 251 मरीज़ों की मौत हो चुकी है और कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 19 लाख 31 हज़ार 987 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 17 लाख 82 हज़ार 319 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,90,389 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 2,17,664 मामले, ब्राजील से 50,434 मामले, भारत से 36,595 मामले, तुर्की से 32,381 मामले, रूस से 27,829 मामले, जर्मनी से 23,591 मामले, इटली से 23,219 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 14,951 मामले, पोलैंड से 14,863 मामले, यूक्रेन से 14,812 मामले, ईरान से 13,922 मामले, फ्रांस से 12,878 मामले, मैक्सिको से 11,030 मामले, स्पेन से 10,127 मामले, कोलम्बिया से 9,233 मामले, इंडोनेशिया से 8,369 मामले, सर्बिया से 7,802 मामले, रोमानिया से 7,661 मामले, अर्जेंटीना से 7,629 मामले, हंगरी से 6,635 मामले, स्वीडन से 6,485 मामले, कनाडा से 6,264 मामले, नीदरलैंड से 5,744 मामले, चेकिया से 4,621 मामले, लिथुआनिया से 4,551 मामले, क्रोएशिया से 4,534 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 4,455 मामले, मोरोक्को से 4,434 मामले, साउथ अफ्रीका से 4,400 मामले, जॉर्जिया से 4,260 मामले, अज़रबैजान से 4,189 मामले, जॉर्डन से 4,029 मामले, ऑस्ट्रिया से 3,969 मामले, और पुर्तगाल से 3,772 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 73,057 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12,531 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 2,879 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 993 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 755 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 620 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 608 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 543 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 540 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 438 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 414 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 358 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 325 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 254 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में भी 254 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 211 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 188 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 187 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 182 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 156 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में भी 156 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 149 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 136 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 126 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 122 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 110 मरीज़ों की मौत हुई और ग्रीस में 100 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,727 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest