Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़िलिस्तीनी सरकार ने COVID-19 मामलों में वृद्धि के बाद नए लॉकडाउन नियमों की घोषणा की

ये नियम वेस्ट बैंक के सभी गवर्नरेट्स को बंद करने के अलावा क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों और इज़रायल के मध्य आवाजाही को प्रतिबंधित करता है।
covid-19

पैलेस्टिनियन अथॉरिटी सरकार ने COVID-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार 12 जुलाई को क़ब्ज़े वाले संपूर्ण वेस्ट बैंक क्षेत्र में सख्त लॉकडाउन नियमों की घोषणा की। इन नियमों में दो सप्ताह तक वेस्ट बैंक के सभी 9 गवर्नरेट्स के बीच लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है।

अन्य नियमों में हेब्रोन, बेथलहम, रामल्ला और नबलूस गवर्नरेट्स में और चार दिनों तक पूर्ण प्रतिबंध शामिल है साथ ही सभी गवर्नरेट्स में दो सप्ताह के लिए विकेंड कर्फ्यू भी शामिल है जो गुरुवार रात से शुरु हो कर रविवार सुबह तक रहेगा। ये चार गवर्नरेट्स एक सप्ताह तक पूरी तरह बंद रहेंगे।

सभी गवर्नरेट्स में प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक रात्रि का कर्फ्यू लागू रहेगा। फिलिस्तीनी सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम मेलहेम ने लॉकडाउन मानदंडों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह, स्वास्थ्य मंत्री और सभी सुरक्षा सेवाओं के प्रमुख के साथ एक "ऑपरेशन रूम" बनाने की घोषणा की।

इस नोटिस में बेकरी और फार्मेसियों को छोड़कर कर्फ्यू के दिनों में सभी व्यावसायिक और सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ये नोटिस इज़रायल के फिलिस्तीनी नागरिकों को मौजूदा समय में वेस्ट बैंक में अपने परिवारों और रिश्तेदारों के घर जाने से रोकता है। यह इज़रायल में काम करने वाले फिलिस्तीनियों के गतिविधियों को भी प्रतिबंधित करता है। क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में रहने वाले हज़ारों फिलिस्तीनी हर रोज़ काम करने के लिए इज़रायल जाते हैं जहां हाल में COVID -19 के मामले बढ़े हैं जो 10 जुलाई को नए सिरे से लॉकडाउन के नियमों की घोषणा करने के लिए इज़रायल सरकार को मजबूर किया।

रविवार को फिलिस्तीनी कब्जे वाले सभी क्षेत्रों में संक्रमण के 349 नए मामले सामने आए। इस तरह यहां COVID-19 संक्रमण का मामला बढ़कर 39 मौत के साथ 7,073 हो गया। तीनों क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों की बात करें तो वेस्ट बैंक में 6,230 मामले, जबकि गाजा में 72 और पूर्वी यरूशेलम में 807 मामले सामने आए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest