Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोविड-19 : यूएई की मदद के लिए भारत से 88 नर्सों का पहला समूह दुबई पहुंचा

अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के बाद भारत ने यूएई की मदद के लिए अपना नर्सिंग स्टाफ भेजा है। हालांकि भारत में भी कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। देश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 4,213 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 97 लोगों की मौत हुई है।
cartoon click

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के बीच देश के स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के वास्ते भारत से 88 नर्सों का पहला समूह यहां पहुंचा।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार खाड़ी देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 17 हजार के पार हो गई है।

स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कहा कि यूएई में शनिवार को इस महामारी के 624 नये मामले सामने आये है जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 17,417 हो गई है।

इस दिन वायरस के कारण 11 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 185 हो गई है।

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार ये नर्स केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में एस्टर डीएम हेल्थकेयर अस्पतालों से हैं। इन नर्सों को 14 दिन तक पृथक रखे जाने के बाद आवश्यकता के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में भेजा जायेगा।

नर्सों का यह समूह शनिवार को एक विशेष उड़ान से दुबई हवाई अड्डे पहुंचा।

यूएई में भारतीय राजदूत पवन कपूर ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को और मजबूत मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और यूएई दिखा रहे हैं कि कैसे एक रणनीतिक साझेदारी को इस महामारी से निपटने के लिए एक मजबूत सहयोग में बदला जा सकता है। जरूरत में दोस्त की मदद करना दोनों देशों के बीच सहयोग का मकसद है।’’

दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण के महानिदेशक हुमैद अल कुतामी ने कहा, “यह पहल दोनों देशों द्वारा साझा किए गए संबंधों की पहचान है और यह सरकार और निजी स्वास्थ्य क्षेत्र के बीच घनिष्ठ सहयोग को दिखाता है।’’

गहन चिकित्सा इकाई में काम करने की विशेषज्ञ इन भारतीय नर्सों ने कहा कि वे इस पहल का हिस्सा बनकर खुश हैं।

हालांकि कोरोना की रोकथाम में भारत की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में यानी कल, 10 मई सुबह 8 बजे से लेकर आज, 11 मई सुबह 8 बजे तक अब तक के सबसे ज्यादा यानी 4,213 नये मामले सामने आये हैं और 97 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आंकड़े के साथ भारत आज विश्व में चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

पूरा परिदृश्य देखें तो देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 67,152 हो गयी है। हालांकि इसमें से 31.15 फ़ीसदी यानी 20,917 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण 2,206 मरीज़ों की मौत हो चुकी है और देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 44,029 हो गयी है।

इसे पढ़ें : कोरोना अपडेट: देश भर में कोरोना संक्रमण के 4,213 नये मामले, 97 लोगों की मौत

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest