Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

डीयू : दलित शिक्षक का आरोप विभागाध्यक्ष ने मारा थप्पड़, विभागाध्यक्ष का आरोप से इनकार

"शिक्षण संस्थानों में यह कोई पहली ऐसी घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी समाज के निचले तबके से आने वाले छात्र और शिक्षक इस प्रकार के जातिगत हमलों और जातिसूचक टिप्पणियों का सामना करते आये हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी इस प्रकार के हमलों को और बढ़ावा देने का काम करती है।"
lakshmibai college teacher Dr Neelam
एसएफआई के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. नीलम से मुलाकात की

दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में हिंदी विभाग में दलित एसोसिएट प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि एक मीटिंग के दौरान उनके सहयोगी ने उन्हें थप्पड़ मारा। इस घटना की वजह खुद को दलित होने को बतया। इस बात की शिकायत उन्होंने पुलिस और कॉलेज प्रिंसिपल दोनों के पास शिकायत दर्ज कराई है।  

इस घटना की चारों तरफ आलोचना भी हो रही है। छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफआई) ने  इसकी भर्त्सना की है। इसके खिलाफ एसएफआई ने आज लक्ष्मीबाई कॉलेज के समाने एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी किया।  

डॉ. नीलम ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि सोमवार को हिंदी विभाग की एक मीटिंग रखी गई थी, जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ रजीत कौर द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर मिनट्स तैयार कर उन पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे थे। जब साइन करने के लिए मिनट का रजिस्टर उनके पास आया, तो वो मिनट्स पढ़ने लगीं। इस पर विभागाध्यक्ष डॉ. रजीत कौर ने उनसे बिना पढ़े मिनट्स साइन करने को कहा। जब डॉ. नीलम ने बिना पढ़े मिनट्स पर साइन करने से मना कर दिया तो कौर ने डॉ. नीलम को मीटिंग में सबके सामने थप्पड़ मार दिया।

हालांकि कौर इन आरोप से इंकार कर रही हैं।  उनका कहना है ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और अगर हुआ भी है तो जानबूझकर नहीं किया गया है।  

नीलम ने कहा कि उन्हें(कौर) को हमेशा मेरी जाति के कारण मुझसे समस्या रही है।    

अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के एक रिपोर्ट के मुताबिक कौर का कहना है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और कहा कि उन्होंने भी प्रिंसिपल के पास जवाबी शिकायत दर्ज की थी।  उन्होंने अख़बार से बात करते हुए कहा कि नीलम पिछली बैठकों के मिन्ट्स भी देखने पर जोर दे रही थीं, जिसमें कई बैठक में वो  शामिल भी नहीं थी । तभी मैंने इसका  विरोध किया। जिसपर उन्होंने कहा कि वह मिनटों को पढ़ने के बाद ही हस्ताक्षर करेगी, भले ही इसमें 3-4 घंटे लगें। मुझे कंप्यूटर लैब में जाना था, इसलिए मैंने उससे रजिस्टर लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने खींच लिया। उस झगड़े के दौरान, संभव है कि मेरा हाथ उनके चेहरे पर लगा हो। लेकिन मैंने उन्हें जानबूझकर उन्हें थप्पड़ नहीं मारा था।"

कौर ने आगे कहा  कि“मैंने तुरंत माफी भी मांगी ली थी, लेकिन उन्होंने आकर मुझे पकड़ लिया और मेरे बाल खींचे। उनकी मूल शिकायत में कोई जातिगत कारक नहीं था लेकिन अब वह मुझे परेशान करने  करने के लिए दलित कार्ड खेल रही हैं। मैं भगवान से डर रही हूँ।  मैंने अपने जीवन में कभी भी जातिवादी कुछ भी नहीं कहा है।"

कॉलेज में हिंदी विभाग की शिक्षिका अंशु झारवार ने इंडियन एक्स्प्रेस से कहा “वहां हम 13 लोग थे; हम सभी ने देखा कि क्या हुआ। हम दंग रह गए कि कोई अपने सहयोगी को इस तरह से थप्पड़ भी मार सकता है।”

इस घटना को लेकर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर प्रत्युषा बसला ने कहा कि "दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले को अगली शासी निकाय की बैठक में उठाया जाएगा।"

छात्र संगठन एसएफआई ने बुधवार को भारी पुलिस बल की मौजूदिगी में प्रदर्शन किया और नीलम से उनका एक डेलिगेशन मिला और एकजुटता जाहिर की। एसएफआई ने अपने एक बयान  में कहा कि शिक्षण संस्थानों में यह कोई पहली ऐसी घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी समाज के निचले तबके से आने वाले छात्र और शिक्षक इस प्रकार के जातिगत हमलों और जातिसूचक टिप्पणियों का सामना करते आये हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी इस प्रकार के हमलों को और बढ़ावा देने का काम करती है।

छात्र संगठन ने एक पुराने मामले की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि जातिगत द्वेष या विद्वेष का एक स्पष्ट मामला हिंदी विभागाध्यक्ष पद को लेकर भी सामने आया था जहां प्रोफेसर श्योराज सिंह बैचेन को विभाग अध्यक्ष नहीं बनने दिया जा रहा था। छात्रों-शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद और एक वर्ष विलंब के बाद उन्हें पद पदभार दिया गया। इस दौरान भी योग्यता की बजाए जातिगत टिप्पणियां की गई।

एसएफआई ने मांग की है कि लक्ष्मीबाई कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष पीड़ित प्राध्यापिका डॉ नीलम से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। साथ ही साथ उसने माँग की है कि दिल्ली विश्वविद्यालय मामले की जांच करे और कॉलेज प्रशासन से प्रोफेसर रजीत कौर के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने की सिफारिश करे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest