Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात के दिन लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया

बुधवार, आठ अप्रैल को शब-ए-बारात है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के सदस्य अपने रिश्तेदारों को याद करने के लिए कब्रिस्तान जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में उनसे ऐसा न करने की अपील की गई है।
दिल्ली पुलिस
Image Courtesy: Hindustan Times

दिल्ली: कोरोना के प्रकोप के बीच बहुत लोगों ने ‘लक्ष्मण रेखा’ तोड़ते हुए अप्रैल में दिवाली भले ही मना ली लेकिन यही गलती आठ अप्रैल को नहीं दोहरानी है। आठ अप्रैल को शब-ए-बारात के दिन मुस्लिमों से अपने ही घर में रहने का आग्रह किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए आगामी आठ अप्रैल, शब-ए-बारात पर अपने घरों में रहने का आग्रह किया। इस दिन मुस्लिम समुदाय के सदस्य अपने रिश्तेदारों को याद करने के लिए कब्रिस्तान जाते हैं।

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्टर साझा किया जिसमें लोगों को घर के अंदर रहकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन करने का आग्रह किया गया था।

पुलिस ने अपनी अपील में कहा कि शब-ए-बारात के दिन भी लॉकडाउन लागू रहेगा।

पोस्टर में लिखा था, '' मोटरसाइकिल पर बाहर आकर और दिल्ली की सड़कों पर अराजकता फैलाने का प्रयास न करें। गैरकानूनी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। त्योहार को शांति से प्यार से मनाएं।”

पुलिस ने लॉकडाउन को बनाए रखने के लिए धार्मिक नेताओं और आरडब्ल्यूए से भी सहयोग मांगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को मनाई गई 9 मिनट की दिवाली में कई जगह लॉकडाउन के उल्लंघन की शिकायतें सामने आईं हैं। इस दौरान घर में ही रहकर बत्ती बुझाकर दीये, मोमबत्ती, टॉर्च इत्यादि जलाने को कहा गया था, लेकिन कई जगह लोगों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए न सिर्फ़ पटाख़े छोड़े बल्कि मशाल जुलूस और मोटरसाइकिल रैली भी निकाली।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest