Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लगातार मोर्चे पर डटे हैं डीयू के एडहॉक शिक्षक, धरना जारी, फिर मार्च की तैयारी

पुलिस से झड़प और वाटर कैनन झेलने के बाद भी डीयू के तदर्थ शिक्षक परमानेंट की मांग को लेकर अपने आंदोलन पर डटे हैं। बुधवार को भी उनका धरना जारी है और एक बार फिर वे मार्च निकालने के लिए तैयार हैं।
Duta

देश में शिक्षा व्यवस्था के हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। एक ओर मंहगी शिक्षा को लेकर छात्र सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं तो वहीं शिक्षक भी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर चुके हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक बीते 4 दिसंबर से हड़ताल पर हैं और स्थायी समायोजन की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन यानी डूटा के नेतृत्व में सोमवार 9 दिसंबर के बाद मंगलवार 10 दिसंबर को भी महारैली का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकोंं ने कुलपति कार्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर मार्च निकाला और पुलिस के रोकने पर दो जगहों पर बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प की भी खबरेंं आईं। जिसके बाद शिक्षकों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग के साथ पानी की बौछार की। इस दौरान 12 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। प्रदर्शन के बाद शिक्षक खालसा कॉलेज होते हुए फिर डीयू कुलपति कार्यालय के बाहर पहुंच गए और देर शाम तक वहीं डटे हुए थे।

प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि सरकार अपने वायदे को पूरा करे, सभी एडहॉक यानी तदर्थ शिक्षकों का समायोजन करने के साथ उन्हें स्थायी किया जाए। शिक्षकों की वर्षों से रुकी हुई पदोन्नति हो और सरकार नई शिक्षा नीति रद्द करे।

प्रदर्शन में शामिल मैत्री कॉलेज की शिक्षिका अनीता सिंह ने बताया, ‘सरकार और प्रशासन हमारी मांगे सुनने को तैयार नहीं है। हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। हमारी मांग है कि डीयू कुलपति को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। हम कई सालों से यहां पढ़ा रहे हैं, इसके बावजूद हमें स्थायी करने के बजाय समय-समय पर नौकरी से निकालने का डर दिखाया जाता है।'

79660181_2669036793190624_3928875991769808896_n.jpg

हिंदू कॉलेज के एक अन्य शिक्षक आशुतोष सिंह ने न्यूज़क्लिक से कहा, ‘यहां शिक्षकों पर पानी की बौछारें की गईं, पुसिल हमारे साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। हम अपराधी नहीं हैं, हम केवल अपना हक़ चाहते हैं। सरकार सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर क्यों नहीं कर रही, उल्टा शिक्षकों से गैर कानूनी रिकवरी हो रही है।'

आक्रोशित शिक्षकों का कहना है कि आखिर पुलिस हमें किस बात की सज़ा दे रही है। शिक्षकों पर बल प्रयोग किया जा रहा है। हम यह बर्बरता नहीं सहेंगे। आखिर शिक्षकों की नियुक्तियां क्यों नहीं शुरू की गई?

डूटा के संयुक्त सचिव प्रेमचंद ने कहा, 'आज डीयू की इस दयनीय स्थिति के लिए केंद्र सरकार और डीयू के कुलपति जिम्मेदार हैं। अस्थायी शिक्षकों का आंदोलन अब थमने वाला नहीं है। यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि कोई निश्चित समाधान नहीं निकल जाता।

डीयू शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष आलोक रंजन पांडेय ने बताया कि शिक्षक शांतिपूर्वक मार्च निकाल रहे थे लेकिन पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की। 12 से अधिक शिक्षक घायल हुए, ये निंदनीय है।

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा कि करीब 500 से अधिक टीचर रिंग रोड की ओर बढ़ रहे थे। जिन्हें डीयू कैंपस एरिया में बैरिकेड लगाकर रोक लिया था। रिंग रोड पर आने से जाम लगने का डर था।

डीयू के ईसी मेंबर डॉ. राजेश झा ने बताया कि पुलिस के वॉटर कैनन के इस्तेमाल करने से कुछ टीचर्स को चोट भी आईं। डॉ. पंकज गर्ग ने बताया कि करीब 4:45 पर उन पर हमला किया। शांति से प्रदर्शन कर रहे टीचर्स पर यह बल प्रयोग निंदनीय है। प्रदर्शन के बाद टीचर्स वापस वीसी ऑफिस पहुंच गए। धरना अभी भी जारी है।

78645248_10157815809108245_9168023712434225152_n.jpg

दयाल सिंह कॉलेज के प्रोफेसर राजीव कुँवर ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा, ‘ सरकार ने 28 अगस्त के सर्कुलर को वापस ले लिया है, जिसमें गेस्ट टीचर नियुक्ति की बात थी। लेकिन अभी हमारा संघर्ष एडहॉक शिक्षकों को परमानेंट करने की मांग को लेकर जारी है। सरकार शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है, हम इसका विरोध कर रहे हैं। हमारा धरना अभी जारी है और आज, बुधवार, 11 दिसंबर की शाम को हम दोबारा मार्च निकालेंगे।'

गौरतलब है कि डीयू में मंगलवार को शिक्षकों का मार्च पूर्व निर्धारित था। बड़ी संख्या में शिक्षक डीयू कुलपति कार्यालय के बाहर जमा हो गए। शिक्षकों ने तीन नंबर गेट से नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन शिक्षक बैरिकेड तोड़कर कुलपति आवास की तरफ बढ़ने लगे। यहां मजबूत बैरिकेडिंग कर पुलिस ने उन्हें रोक दिया तो शिक्षक एसओएल के रास्ते ग्वायर हॉल हॉस्टल की तरफ मुड़ गए। वहां भी शिक्षकों ने बैरिकेड को तोड़ दिया और माल रोड की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने शिक्षकों को रोकने के लिए पानी की बौछार शुरू कर दी। लेकिन, इससे शिक्षक रुके नहीं और खालसा कॉलेज होते हुए फिर डीयू कुलपति कार्यालय के बाहर जमा हो गए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest