Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इक्वाडोर के विदेश मंत्री जोसे वैलेंसिया ने इस्तीफ़ा दिया

48 घंटे से भी कम समय में राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो सरकार के तीन अधिकारियों ने इस्तीफ़ा दे दिया।
इक्वाडोर

8 जुलाई की दोपहर को इक्वाडोर के विदेश मामलों के मंत्री जोसे वैलेंसिया ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो वर्षों तक इस पद पर रहे वैलेंसिया ने बताया कि उनका ये इस्तीफ़ा "पूरी तरह से व्यक्तिगत कारण" से दिया गया है।

वैलेंसिया ने कहा, "मेरा विचार है कि मैंने उस कार्य को पूरा कर लिया है जिसे मुझे विदेश मंत्रालय के प्रमुख के रूप में पूरा करना था।"

वैलेंसिया राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो की सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में इस पद पर रहने वाले दूसरे विदेश मंत्री थें। संयुक्त राष्ट्र संगठन महासभा के 73 वें अध्यक्ष के रूप में मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा की नियुक्ति के कारण इनके इस्तीफ़े के बाद जून 2018 में वैलेंसिया को विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था।

वैलेंसिया का इस्तीफ़ा 48 घंटे से कम समय में राष्ट्रपति के कैबिनेट सदस्य का ये तीसरा इस्तीफ़ा है।

7 जुलाई को सुबह इक्वाडोर के उपराष्ट्रपति ओट्टो सोनेनहोल्ज़्नर ने अपने इस्तीफ़े की घोषणा की। स्थानीय मीडिया के अनुसार कई सरकारी अधिकारियों के साथ उनकी असहमति ने उन्हें ये फैसला लेने के लिए मजबूर किया। सोनेनहोल्ज़्नर लेनिन मोरेनो के कार्यकाल में तीसरे उपराष्ट्रपति थे। भ्रष्टाचार के घोटालों में उनकी कथित संलिप्तता के लिए पूर्व दो उपराष्ट्रपतियों के इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने दिसंबर 2018 में इस पद को ग्रहण किया था।

इसी दिन दोपहर में जनरल सेक्रेटरी फॉर कम्युनिकेशन ऑफ द प्रेसिडेंसी गुस्तावो इस्च ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इस पद पर वे केवल दो महीने तक ही रहे। इस्च को 23 अप्रैल को कम्युनिकेशन सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था और वह लेनिन मोरेनो के पांचवें कम्युनिकेशन सेक्रेटरी थें।

जब वैलेंसिया से संभावित कैबिनेट संकट के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके इस्तीफ़े का सोनेनहोल्ज़्नर के साथ कोई संबंध नहीं है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest