Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फेक्ट चेक : भाजपा विधायक ने साझा की भारत की फर्ज़ी सैटेलाइट फ़ोटो

एक तरफ लगातार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, सुप्रीम कोर्ट आदि लगातार फेक न्यूज़ को रोकने की अपील कर रहे हैं। दूसरी तरफ चुने हुये प्रतिनिधियों का बिना सत्यापन के फ़ोटो सांझा करना चिंता का विषय है।
फर्ज़ी सैटेलाइट फ़ोटो

5 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि वो अपने घर की लाइट बंद करके अपनी बालकनी में दीया, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल फ्लैश जलाएं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता जाहिर करें। ये रात को 9 बजे शुरु होना था और 9 मिनट का कार्यक्रम था यानी 9 बजकर 09 मिनट तक।

रात को 9 बजकर 48 मिनट पर भाजपा महाराष्ट्र के कांदिवली ईस्ट के विधायक ने एक तस्वीर ट्विट की। जिसके बारे मे उन्होंने दावा किया कि ये कोरोना के खिलाफ भारत की एकजुटता की तस्वीर है। जिसे उपग्रह द्वारा लिया गया है।

image 1_18.JPG

ये तस्वीर फर्ज़ी है। जब इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो पता चला कि ये तस्वीर काफी पुरानी है और इस तस्वीर का कोरोना के खिलाफ दीपोत्सव से कुछ भी लेना देना नहीं है।

 image 2_14.JPG

द न्यूयोर्क टाइम्स की एक खबर में इस तस्वीर को नेशनल जियोफीजिकल डाटा सेंटर से साभार छापा है। कैप्शन में लिखा गया है कि a light map of India from 2003.

 image 3_9.JPG

एक और वेबसाइट पर इस तरह की इमेज छपी है। कैप्शन में वर्ष 2001 और 2011 की ग्रामीण विद्युतिकरण की तुलना की गई है।

 image 4_5.JPG

स्पष्ट है कि भाजपा विधायक अतुल भातखालकर द्वारा सांझा की गई तस्वीर का 05 अप्रैल 2020 के दीप जलाओ अभियान से कोई संबंध नहीं है।

एक तरफ लगातार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, सुप्रीम कोर्ट आदि लगातार फेक न्यूज़ को रोकने की अपील कर रहे हैं। दूसरी तरफ चुने हुये प्रतिनिधियों का बिना सत्यापन के फोटो सांझा करना चिंता का विषय है।

(लेखक राज कुमार स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest