Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुज़फ़्फ़रनगर में 'ऐतिहासिक' महापंचायत के लिए प्रचार, 2 लाख से अधिक किसान लेंगे भाग

किसान नेता 5 सितंबर को होने वाली इस रैली में क़रीब दो लाख किसानों के शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं। इस रैली के लिए अभियान का नेतृत्व बीकेयू कर रहा है।
मुज़फ़्फ़रनगर में 'ऐतिहासिक' महापंचायत के लिए प्रचार, 2 लाख से अधिक किसान लेंगे भाग

लखनऊ: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर 5 सितंबर को 'किसान महापंचायत' होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में युद्धस्तर पर इसकी तैयारियां चल रही हैं।

इसकी तैयारियों को लेकर आयोजकों ने भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत के बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए हैं। टिकैत जिले के किसानों का एक जाना-माना चेहरा हैं।

महापंचायत के लिए अभियान

किसानों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभियान शुरू किया है। इस अभियान में वे गांवों का दौरा कर रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों से राष्ट्रीय स्तर पर रैली में शामिल होने के लिए कह रहे हैं। कई बैठकें हो रही हैं और मुद्दे को उजागर करने और दूरदराज के इलाकों में लोगों को बताने के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों से लगातार घोषणाएं की जा रही हैं कि ये कृषि कानून किसान समाज को कैसे नुकसान पहुंचाएंगे।

किसानों से ट्रैक्टर लेकर जीआईसी मैदान पहुंचने की अपील करते हुए बीकेयू के प्रमुख नरेश टिकैत ने कहा कि पांच सितंबर को होने वाली रैली किसानों की महापंचायत नहीं बल्कि किसानों का धर्मयुद्ध है। उन्होंने विभिन्न गुटों के बीकेयू समर्थकों से अपने मतभेदों को दूर रखने और इस महापंचायत की भव्य सफलता सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

नरेश टिकैत ने बीकेयू के युवा विंग के अध्यक्ष और अपने बेटे गौरव टिकैत और अन्य जिला स्तर के नेताओं के साथ बड़ी संख्या में महापंचायत में शामिल होने के लिए लोगों को जुटाने के लिए गांवों में बैठकें और पंचायतें की हैं। गांवों में प्रभाव रखने वाले कई प्रमुख खाप नेता भी इस अभियान में शामिल हुए।

बीकेयू के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने न्यूजक्लिक को बताया, "मुजफ्फरनगर इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है, इसलिए लोगों पर बहुत जिम्मेदारी है क्योंकि यह महापंचायत इतिहास की सबसे बड़ी रैली होने जा रही है। हर गांव से एक लंगर होगा और बालियान खाप, मलिक खाप, देश खाप, गढ़वाला खाप और अन्य द्वारा जिम्मेदारी ली गई है जो हरियाणा, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल सहित देश भर से आने वाले लाखों किसानों के लिए भोजन का प्रबंध करेंगे। बीकेयू के कार्यकर्ता पानी और चाय परोसेंगे।" 

उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक रैली में लगभग दो लाख किसान शामिल होंगे, लेकिन ये संख्या इस अनुमान से अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस रैली में भविष्य के संघर्षों और विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम और रोड मैप पर चर्चा की जाएगी।

बीकेयू के पूर्व मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष राजू अहलावत ने कहा कि इस क्षेत्र के हर गांव में लोग और खाप नेता इस महापंचायत को समर्थन दे रहे हैं और इसमें शामिल होने वाले किसानों को भोजन मुहैया कराने के लिए जीआईसी मैदान में सामुदायिक रसोई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक सभा होगी।

‘ऐतिहासिक' रैली की उम्मीद

मुजफ्फरनगर के सरनावली गांव में मंगलवार को गठवाला खाप की सभा में नरेश टिकैत ने आगामी महापंचायत को किसानों का धर्मयुद्ध बताया। उन्होंने कहा, 'राजनीतिक मतभेदों के चलते जो लोग इस महापंचायत में शामिल होना नहीं चाहते हैं तो इतिहास में उनका नाम बुरे लोगों में दर्जा होगा क्योंकि यह 5 सितंबर को इतिहास रचने जा रही है।’

खाप के लगभग दर्जनों क्षेत्रीय प्रमुखों ने इस पंचायत में भाग लिया और अपना समर्थन दिया। टिकैत ने धन्यवाद प्रस्ताव में खापों की सराहना की और कहा कि वे हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, "हमारी भूमि हमारी मां है और यह किसानों की पहचान है। अगर वे अब नहीं खड़े हुए तो भूमि से वंचित होने पर वे अपनी पहचान खो देंगे।"

किसान नेताओं ने कहा कि राकेश टिकैत के आंसुओं ने पश्चिम यूपी के हजारों किसानों का समर्थन हासिल किया और जनवरी में मुजफ्फरनगर में पहली महापंचायत को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि यह आगामी कार्यक्रम न केवल उस रिकॉर्ड को तोड़ देगा बल्कि यह आने वाले दिनों में किसानों का भविष्य तय करेगा।

इस दौरान युवा संगीत के माध्यम से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से जुड़ेंगे। गौरव टिकैत ने न्यूज़क्लिक को बताया, "स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान भी, 'पगड़ी संभल जट्टा' जैसे राजनीतिक अवज्ञा के क्रांतिकारी गीत युवाओं से जुड़ने के लिए विरोध के गीत बन गए थे। इस बार भी, संगीत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Farmers Campaigning on War Footing for ‘Historic’ Mahapanchayat in Muzaffarnagar

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest